Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
yasin malik ki khabar kashmir files news Squadron Leader Ravi Khanna: यासीन मलिक पर एयरफोर्स के 4 जवानों की हत्या का आरोप, जानिए 25 जनवरी 1990 की वह घटना


नई दिल्ली: फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीर से जुड़ी कई पुरानी घटनाएं ट्रेंड कर रही हैं। ट्विटर पर यासीन मलिक (Yasin Malik) भी ट्रेंड कर रहा था। जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (JKLF) के मुखिया मलिक पर 1990 में एयरफोर्स के चार जवानों की हत्या का आरोप है। इस मामले में जम्मू की टाडा कोर्ट ने मलिक समेत 6 अन्य के खिलाफ आरोप भी तय कर दिए हैं। 2019 में केंद्र सरकार ने JKLF पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आइए जानते हैं क्या थी वह घटना
25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपोरा में आतंकियों ने वायुसेना के जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में 40 लोग घायल हुए थे जबकि चार जवान शहीद हो गए थे। वायुसेना के जवान एयरपोर्ट जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया था। मलिक पर वायुसेना के जवानों पर घातक हमले की साजिश का आरोप है।
The Kashmir Files : वीपी की सरकार, बीजेपी का समर्थन, जगमोहन राज्यपाल… कश्मीर फाइल्स में कांग्रेस ने जोड़ा 1990 का पन्ना
साथियों को बचाते हुए शहीद हो गए थे खन्ना
आतंकियों के हमले में स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना (Ravi Khanna) अपने साथियों को बचाने की भरसक कोशिश की। कार से आए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में खन्ना समेत चार जवान शहीद हो गए।

मलिक पर चल रहा है मुकदमा
कोर्ट ने यासीन मलिक के अलावा इस केस में अली मोहम्मद मीर, मंजूर अहमद सोफी, जावेद मुस्तफा मीर, शौकत अहमद बख्शी, जावेद अहमद जरगर और नानाजी को भी आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद यह पाया था कि यासीन मलिक पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
द कश्मीर फाइल्स: कश्मीरी पंडितों के दर्द पर आखिर दिल बंट क्यों रहे हैं?
अभी तिहाड़ जेल में बंद है मलिक
मलिक इस वक्त दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। एनआईए ने मलिक को आतंकवादियों और अलगाववादी संगठनों की फंडिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

yasin malik

यासीन मलिक पर 4 वायुसेना जवानों की हत्या का आरोप



Source link

By admin