आइए जानते हैं क्या थी वह घटना
25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपोरा में आतंकियों ने वायुसेना के जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में 40 लोग घायल हुए थे जबकि चार जवान शहीद हो गए थे। वायुसेना के जवान एयरपोर्ट जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया था। मलिक पर वायुसेना के जवानों पर घातक हमले की साजिश का आरोप है।
साथियों को बचाते हुए शहीद हो गए थे खन्ना
आतंकियों के हमले में स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना (Ravi Khanna) अपने साथियों को बचाने की भरसक कोशिश की। कार से आए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में खन्ना समेत चार जवान शहीद हो गए।
मलिक पर चल रहा है मुकदमा
कोर्ट ने यासीन मलिक के अलावा इस केस में अली मोहम्मद मीर, मंजूर अहमद सोफी, जावेद मुस्तफा मीर, शौकत अहमद बख्शी, जावेद अहमद जरगर और नानाजी को भी आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद यह पाया था कि यासीन मलिक पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
अभी तिहाड़ जेल में बंद है मलिक
मलिक इस वक्त दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। एनआईए ने मलिक को आतंकवादियों और अलगाववादी संगठनों की फंडिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

यासीन मलिक पर 4 वायुसेना जवानों की हत्या का आरोप