Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
yasin malik court verdict: yasin malik nia court verdict terror funding case pakistan reaction shahid afridi,क्या नेता क्या क्रिकेटर… यासीन मलिक के लिए शाहिद अफरीदी से लेकर नाज बलोच सबको हो रहा दर्द


नई दिल्ली: टेरर फंडिंग के (Terror Funding Case) मामले में दोषी आतंकवादी यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मलिक ने अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून (UAPA) के तहत लगाए गए आरोपों समेत सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था। पटियाला हाउस कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यासीन मलिक के गुनाहों की लिस्ट काफी लंबी है और उसके दिए दर्द से भारत के कई परिवार आज भी तड़प रहे हैं। यासीन मलिक ने कैमरे के सामने भी अपने गुनाहों को कबूल किया है। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) है जो यासीन मलिक की सजा पर आंसू बहा रहा है। सांसद, क्रिकेटर, पत्रकार इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बता रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी यासीन मलिक के समर्थन में खड़े हो गए हैं। अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मानवाधिकार हनन के खिलाफ उठ रही आवाजों को चुप कराने के लिए भारत के लगातार प्रयास निरर्थक हैं। यासीन मलिक के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे। अफरीदी ने आगे लिखा है कि इस पूरे मामले को UN अपने नोटिस में लाए।

shahid tweet

Yasin Malik News: यासीन मलिक का ‘दीवाना’ क्यों बना हुआ है पाकिस्तान? बोला- सजा का मुद्दा दुनियाभर में उठाएंगे
पाकिस्तान की सांसद नाज बलोच ने यासीन मलिक (yasin malik) की सजा की खबर पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को फासीवादी करार दिया। नाज बलोच ने लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र को मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। एक कदम और बढ़ते हुए बलोच ने यासीन मलिक को कश्मीर का वीर सपूत करार दिया और लिखा कि झूठे आरोप में सजा देना मानवता के खिलाफ है। यासीन मलिक की रिहाई की मांग तक कर डाली।

पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर भी यासीन मलिक के समर्थन में बोल रहे हैं। हामिद मीर को यासीन मलिक और दूसरे कश्मीरी नेताओं पर आरोप झूठे लग रहे हैं। मीर ने लिखा है कि कश्मीरी नेता यासीन मलिक ने अदालत को बताया कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों का विरोध नहीं कर रहे हैं। कोर्ट उसे आतंकवादी घोषित करेगा।

hamid tweet

यासीन मलिक का भी पाकिस्तान प्रेम किसी से छिपा नहीं है साल 2013 में यासीन मलिक और लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद दोनों पाकिस्तान में भूख हड़ताल पर बैठे। अफजल गुरु को फांसी दिए जाने विरोध में पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था। भारत में इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ। विवाद बढ़ने के बाद यासीन मलिक की ओर से कहा गया कि मैं पाकिस्तान आया था इस बीच अफजल गुरु के फांसी की खबर आई गई। मैंने इस्लामाबाद में प्रेस क्लब के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल का ऐलान किया।

Yasin Malik : एनआईए की कोर्ट ने माना दोषी, जानें क्या है यासीन मलिक का टेरर फंडिंग केस
25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपोरा में आतंकियों ने वायुसेना के जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में 40 लोग घायल हुए थे जबकि चार जवान शहीद हो गए थे। वायुसेना के जवान एयरपोर्ट जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया था। यासीन मलिक ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र किया था।



Source link

By admin