Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
why muslim spits on food, खाने में थूकने का क्या लॉजिक है भाई? वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जान लीजिए – did muslim spits on food muslim scholar matin khan clarified calls it fake gave clarification video


नई दिल्ली: क्या मुस्लिम धर्म के लोग खाना बनाने या उसे परोसने से पहले उसमें थूकते हैं। यह ऐसा सवाल है जिसपर सोशल मीडिया पर ही बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में सोशल माडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो सामने आते रहे हैं। अब इससे जुड़ा एक और वीडियो वायरल है। जिसमें लोगों ने कहा कि एक मुस्लिम स्कॉलर खाने में कथित तौर पर थूकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसपर कुछ ने कहा कि यह सच नहीं है वह थूक नहीं रहे बल्कि फूंक रहे हैं। इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कॉलर मतीन खान से बातचीत की। उन्होंने खाने में थूकने जैसी किसी भी बात को बेबुनियाद बताया। मतीन खान ने कहा कि थूकने की कोई परंपरा नहीं है।

खाने में थूकने वाली बात बेबुनियाद- मुस्लिम स्कॉलर

लखनऊ के स्कॉलर मतीन खान ने खाना बनाने के दौरान उसमें थूकने वाले वीडियोज पर जारी बहस को विराम दिया। उन्होंने इसे बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। मतीन खान ने एनबीटी को बताया कि मुसलमानों में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खाना बनते वक्त कुरान की आयतें पढ़कर दम करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी मुसलमान ऐसा नहीं करते हैं लेकिन कुछ लोग करते हैं। वे फूंकते है ना कि थूकते हैं। मतीन ने कहा कि थूकने का जिक्र बेबुनियाद है ना ही थूकने की कोई परंपरा है। फूंक करके उसी में फैला देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दम इसलिये करते हैं ताकि बरक्कत हो। सरल भाषा में समझें तो दम करने से खाना कम नहीं पड़ता है। इससे सभी को खाना मिल जाता है। कुछ गरीबों के लिये पहले ही खाना निकाल लिया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो में जो लोग भी दिख रहे हैं वो साउथ या मलेशिया के मुसलमान लग रहे हैं क्योंकि दिल्ली में धोती कुर्ता (तहमद) नहीं पहना जाता है।

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी आए थे निशाने पर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बताया गया कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अंत्येष्टि के दौरान शाहरुख ने उनके शव के पास थूका था। इस वीडियो को वायरल कर लोगों ने खूब नाराजगी जताई थी। लेकिन सच्चाई इससे कोसो दूर थी। बाद में बताया गया कि शाहरुख ने लता दी के अंत्येष्टि के दौरान दुआ पढ़ी थी जिसमें उन्होंने फूंक का प्रयोग किया था न कि थूका था।

मुसलमानों में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खाना बनते वक्त कुरान की आयतें पढ़कर दम करते हैं। सभी मुसलमान ऐसा नहीं करते हैं लेकिन कुछ लोग करते हैं। वे फूंकते है ना कि थूकते हैं।

मतीन खान, मुस्लिम स्कॉलर

वायरल वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर एक बार फिर खाना बनाने के दौरान थूक के दावे वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग खड़े हैं जहां चावल बनाया जा रहा है। तभी उनमें से एक व्यक्ति उसमें कथित तौर पर थूक देता है और उस चावल को एक बार फिर मिला देता है। इस वीडियो को कई ट्विटर हैंडल से शेयर किया जा रहा है। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खाने में थूकने का क्या लॉजिक है भाई? क्या कोई समझा सकता है ? उनके इस वीडियो के नीचे कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसपर आपत्ति जताई। वहीं मशहूर कवि और लेखक आलोक श्रीवास्तव ने हा कि जिन्हें यह थूकना लग रहा है उन्हें पता होना चाहिए कि यह दुआ पढ़ कर फूंकने की एक पवित्र इस्लामिक-परम्परा है। जो किसी बड़े बुज़ुर्ग, सूफ़ी, औलिया या धर्मगुरु से करवाई जाती है ताकि खाने में बरकत बनी रहे और एक भी मेहमान घर से भूखा न जाए।



Source link

By admin