Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
why china stand on kashmir in support with pakistan india strong objection to wang yi : सुन लो चीन! किसी ऐरे-गैरे के चक्कर में पड़कर कश्मीर पर शेखी बघारी तो खैर नहीं… भारत का साफ संदेश


नई दिल्ली: इस्लामिक देशों की बैठक में ‘चौधरी’ बनने की कोशिश पाकिस्तान का पुराना शगल है। अगर वो मीटिंग इस्लामाबाद में हो रही हो तो प्रॉपगैंडा को फुल वॉल्यूम में फैलाया जाता है। लेकिन चीन ने पाकिस्तान की भाषा बोली तो भारत ने कड़े शब्दों में सुना दिया। चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में शामिल होकर इस्लामाबाद से निकले भी नहीं थे कि भारत ने दो टूक कहा कि चीन या किसी भी देश को जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है। भारत ने कोई संकेत या इशारा नहीं किया बल्कि नाम लेकर चीनी विदेश मंत्री को खरी-खोटी सुनाई। गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने न सिर्फ कश्मीर पर दिए बयान को लेकर बल्कि चीन के साथ रिश्तों पर भी खुलकर बात की है। अघोषित यात्रा पर जब चीनी विदेश मंत्री भारत आए तो एस. जयशंकर ने मीडिया को यह बताने में जरा भी हिचक नहीं की कि उन्होंने वांग के साथ बातचीत में कश्मीर पर टिप्पणी का मुद्दा भी उठाया। भारत के रवैये ने चीन को साफ संदेश दिया है कि वह ऐरे-गैरे के चक्कर में कश्मीर पर शेखी न बघारे।

हम आशा करते हैं कि चीन भारत के संबंध में एक स्वतंत्र नीति का पालन करेगा और अपनी नीतियों को अन्य देशों और अन्य संबंधों से प्रभावित नहीं होने देगा…चीन के साथ भारत का रिश्ता सामान्य नहीं है और जब तक सीमा पर स्थितियां सामान्य नहीं होतीं, रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर

दरअसल, पूर्वी लद्दाख में जब से भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है और भारतीय सैनिकों ने चीन को गहरी चोट पहुंचाई, तब से भारत ने अपना रवैया बदल दिया है। भारत की ओर से अब चीन को लेकर कोई नरमी नहीं दिखाई जाती। जैसे ही कानून के खिलाफ ऐप काम करते मिले उन्हें बैन किया गया। कश्मीर पर पाकिस्तान की रस्म अदायगी बयान पर चीन ने सुर मिलाए तो भारत आए विदेश मंत्री को स्पष्ट शब्दों में आगाह किया गया।

चीन के साथ रिश्ते सामान्य नहीं, जब तक सीमा पर स्थितियां नहीं सुधरेंगी, रिश्ते भी सामान्य नहीं होंगे: जयशंकर
वैसे, यह पहली बार नहीं था जब चीन ने कश्मीर पर बयान दिया है। 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर राज्य का दर्जा खत्म किया गया तो चीन भी अपना राग अलापने लगा था। भारत जानता है कि पाकिस्तान और चीन के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। कश्मीर के एक हिस्से, पीओके पर पाकिस्तान का जबरन कब्जा है और उसने इसका एक बड़ा हिस्सा चीन को गिफ्ट में दे दिया है। पाकिस्तान और चीन मिलकर पीओके के रास्ते CPEC परियोजना पर काम कर रहे हैं। ऐसे में चीन जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानता।

चीन मामलों के जानकार और लेखक अवतार सिंह भसीन ने बीबीसी से कहा कि 1954 में चीन और भारत के बीच पंचशील समझौता हुआ था। यह समझौता तिब्बत और भारत के बीच आपसी संबंधों और व्यापार को लेकर था। रूडडाक और रवांग पैसेज लद्दाख को तिब्बत से जोड़ते थे, भारत ने इन रास्तों से तिब्बत में तीर्थयात्रा और व्यापार जारी रहने की बात कही लेकिन चीन ने इसे मानने से इनकार कर दिया। चीन ने उसी समय कह दिया था कि जम्मू-कश्मीर विवादित क्षेत्र है। कश्मीर के साथ-साथ चीन की बुरी नजर अरुणाचल प्रदेश पर भी रहती है।

‘और देशों से प्रभावित होने की जरूरत नहीं ‘ चीन की कश्मीर पर टिप्पणी का जिक्र करते हुए बोले जयशंकर
एक नहीं, कई बार चीन कश्मीर पर पाकिस्तान के समर्थन में बयान दे चुका है। एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि चीन अलग-अलग मंचों पर कश्मीर पर बयान देकर क्षेत्र में अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहता है। यह भी सच है कि इस तरह की बयानबाजी से भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। गलवान में हिंसक झड़प के दो साल बाद चीन का कोई वरिष्ठ नेता भारत आया, तो यहां उसे स्वागत से ज्यादा कश्मीर पर फटकार मिली।

सवाल यह भी उठता है कि पाकिस्तान में कश्मीर पर भारत के खिलाफ बोलकर आखिरकार चीनी विदेश मंत्री भारत क्यों आए। एक्सपर्ट मानते हैं कि चीन समझ चुका है कि वह एशिया में अकेले बड़ा प्लेयर नहीं बन सकता। उसे भारत को साथ लेना होगा।

Imran Khan Kashmir: इमरान खान ने OIC में कश्‍मीर पर जाहिर की हताशा, कहा- भारत के खिलाफ एकजुट हों 1.5 अरब मुसलमान
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से भारत पर एक स्वतंत्र नीति का पालन करने और चीन के दृष्टिकोण को अन्य देशों से प्रभावित नहीं होने को कहा है। जयशंकर ने इस्लामाबाद में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में कश्मीर पर चीन के विदेश मंत्री की टिप्पणी का साफतौर पर उल्लेख किया। भारत ने वांग की टिप्पणी पर दो टूक कहा कि अन्य देशों को जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है।

Wang Yi In India: ‘हम भारत का सम्मान करते हैं’, अजित डोभाल से बोले चीनी विदेश मंत्री- चीन एशिया में एक ध्रुवीय व्यवस्था नहीं चाहता
वांग के साथ बातचीत पर जयशंकर ने मीडिया से कहा, ‘हां, यह मुद्दा उठा। मैंने इसका जिक्र किया। मैंने उन्हें बताया कि हमें वह बयान आपत्तिजनक क्यों लगा। इसलिए, इस विषय पर लंबी चर्चा हुई। एक व्यापक संदर्भ भी था।’ उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, मैंने उन्हें इस बात से अवगत कराया कि हमें उम्मीद थी कि चीन, भारत के संबंध में एक स्वतंत्र नीति का अनुपालन करेगा, और अपनी नीतियों को अन्य देशों और अन्य संबंधों से प्रभावित नहीं होने देगा।’

चीन के पाकिस्तान से घनिष्ठ संबंध हैं और इस्लामाबाद कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने का असफल प्रयास करता रहा है। भारत का संदेश साफ है कि पाकिस्तान के प्रॉपगैंडा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

india china



Source link

By admin