Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
what is anti drone system, कैसे गिराए जा रहे पाक से आ रहे आतंकी ड्रोन, अंदर की कहानी हैरान कर देगी – how we shot down drone coming from pakistan what type of system use by bsf jawans know everything


नई दिल्ली: आप अक्सर भारत की सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले ड्रोन को पकड़ने और भारतीय सुरक्षाबलों की ओर उन्हें मार गिराने वाली खबरें जरूर पढ़ते होंगे। अक्सर यह कायराना हरकत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से ही की जाती हैं। अभी हाल में ही में राजस्थान के जिले श्रीगंगानगर में पाक ड्रोन के जरिए दो तस्कर हेरोइन की डिलीवरी करते पकड़े गए हैं। इन्होंने इस दौरान बीएसएफ जवानों पर फायरिंग भी की। पंजाब बेस्ड इन तस्करों के पास से करीब 30 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं जिसमें हमारे बीएसएफ के जवानों की मुस्तैदी ने ड्रोन को ढेर कर पाक की रणनीति को फेल किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन ड्रोन को गिराने के लिए किस चीज का उपयोग किया जाता है। क्या इसे मार गिराने के लिए किसी गन का उपयोग किया जाता है। आइए तफ्तीश से इसके बारे में जानते हैं।

ड्रोन को गिराने के लिए उपयोग होता है एंटी ड्रोन सिस्टम
पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन को मार गिराने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इसे किसी गोली से नहीं मारा जाता है जैसा देखकर लगता है। आपको साल 2022 के डिफेंस सिस्टम में पीएम मोदी की वह तस्वीर याद होगी जिसमें उनके हाथा में गन थी जिसकी कोई नली या बैरल नहीं थी। इस गन का नाम ड्रोनम था और इसे सरल भाषा में एंटी-ड्रोन गन कहा गया था। यह घुसपैठ करने वाले ड्रोन्स को मार गिराने में सक्षम है। अब समझते हैं कि ड्रोन को मार कैसे गिराते हैं। समझिए।

दो तरह से काम करता है एंटी ड्रोन सिस्टम
एंटी ड्रोन सिस्टम कैसे काम करता है। यह सिस्टम दो तरह से काम करता है। पहले सॉफ्ट किल दूसरा हार्ड किल। पहले सॉफ्ट किल की बात करते हैं। सॉफ्ट किल किसी भी ड्रोन के संचार लिंक को तोड़ देता है। इसका मतलब ड्रोन को जिस भी रिमोट या कंप्यूटर से उड़ाया जाता है यह सॉफ्ट किल उससे ड्रोन का संपर्क तोड़ देता है। इसका नतीजा यह होता है कि ड्रोन दिशाहीन हो जाता है और गिर पड़ता है। वह उड़ना भी बंद कर देता है। संपर्क टूटते ही ड्रोन किसी काम का नहीं रहता। अब दूसरे सिस्टम की बात करते हैं। दूसरा सिस्टम हार्ड किल है। इस सिस्टम में जब भी ड्रोन इसकी रेंज में आता है, देखते ही उसपर लेजर हथियार से हमला किया जाता है। लेजर हमला इतना भयानक होता है कि ड्रोन के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम खराब हो जाते हैं। वह जल भी जाता है। इस लेजर की खास बात यह है कि यह बिना किसी धमाके के ही ड्रोन को मार गिराता है।



Source link

By admin