Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • ममता बनर्जी को इटली ने इंटरनेशनल पीस कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया है
  • इस कॉन्‍फ्रेंस में पोप फ्रांसिस और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के शिरकत करने की संभावना है
  • यह कॉन्‍फ्रेंस इस साल 6, 7 अक्‍टूबर को इटली के रोम में आयोजित की जानी है

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इटली ने इंटरनेशनल पीस कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया है। इस कॉन्‍फ्रेंस में ईसाइयों के सर्वोच्‍च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के शिरकत करने की संभावना है। यह कॉन्‍फ्रेंस इस साल 6, 7 अक्‍टूबर को इटली के रोम में आयोजित की जानी है।

ममता बनर्जी एकमात्र भारतीय नेता हैं जिन्‍हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है। ममता बनर्जी को यह निमंत्रण रोम के कैथलिक संगठन कम्‍युनिटी ऑफ सेंट एजिडिओ के प्रेसिडेंट मार्को इम्‍पैगलियाजो ने भेजा है।

निमंत्रण पत्र में ममता बनर्जी को ‘अहम चुनाव’ में जीत के लिए बधाई दी है। इसमें ममता बनर्जी को पिछले 10 साल में सामाजिक न्‍याय, देश के विकास और अंतत: शांति स्‍थापना के लिए उठाए गए कदमों की सरहना करते हुए बधाई दी है।

ममता बनर्जी इससे पहले एक बार और साल 2016 में रोम जा चुकी हैं। उस समय मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी जा रही थी। उसमें शामिल होने के लिए ममता बनर्जी को निमंत्रित किया गया था।

mamata banerjee

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)



Source link

By admin