Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
weather forecast news, अब फेल नहीं होगी मौसम विभाग की भविष्यवाणी! 2025 तक पूरा देश डॉप्लर रेडार की जद में होगा – union minister jitendra singh said entire country will be covered by doppler weather radar network by 2025


नई दिल्ली : देश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी धीरे-धीर सटीक होती जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि खराब मौसम के संबंध में मौसम विभाग के पूर्वानुमान की सटीकता में पिछले आठ से नौ वर्षों में लगभग 40 प्रतिशत सुधार हुआ है। सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 148वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वानुमान में सुधार के साथ आपदा से संबंधित मृत्यु दर घटकर इकाई अंक में आ गई है। देश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी आने वाले समय में और सटीक होगी।

2013 में 15 से बढ़कर 2023 में 37 डॉपलर रडार
उन्होंने कहा कि देश में डॉपलर रेडार की संख्या 2013 में 15 से बढ़कर 2023 में 37 हो गई है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन वर्षों में देश में 25 और रेडार लगाये जाएंगे, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 62 हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘2025 तक पूरा देश डॉपलर रेडार नेटवर्क की जद में आ जाएगा।’ आईएमडी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में चार डॉपलर मौसम रेडार (डीडब्ल्यूआर) चालू किए।

आतंकियों संभल जाओ, भारत-पाक बॉर्डर पर सुरंग की तलाश करेंगे रेडार वाले ड्रोन, घुसपैठ की कोशिश को यूं करेंगे फेल
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में निगरानी में मजबूती
इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में विभाग की मौसम निगरानी क्षमताओं में मजबूती आएगी। चार डीडब्ल्यूआर जम्मू कश्मीर में बनिहाल टॉप, हिमाचल प्रदेश में जोत और मुरारी देवी और उत्तराखंड में सुरकंडा देवी में स्थापित किए गए हैं।



Source link

By admin