Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • सिगरा थाना क्षेत्र के माताकुंड चौकी के पास आरएसएस की लगाई जा रही थी शाखा
  • शाखा लगा रहे कार्यकर्ताओं को एक महिला दी सुतली बम रखे जाने की जानकारी
  • तालाब में सुतली बम को फेंकने के क्रम में आरएसएस शाखा प्रभारी हुए घायल
  • पुलिस ने मामले की शुरू की जांच, कमिश्नर कार्यालय ने बम फेंकने की घटना से किया इंकार

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी
वाराणसी में गुरुवार की सुबह सिगरा थाना क्षेत्र के माताकुंड चौकी के पास आरएसएस की शाखा लगा रहे कार्यकर्ताओं के पास बम विस्फोट हो गया। शाखा लगा रहे कार्यकर्ताओं ने इस बम को पास में देखा। इसके बाद छानबीन शुरू की। 16 मिनट की खोज में तीन सुतली बम पाए गए। इसमें से एक बम अचानक फट गया। इसमें शाखा प्रभारी विजय कुमार जायसवाल घायल हो गए।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। विजय कुमार जायसवाल की तहरीर पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पर्व के मौके पर इस प्रकार की घटना के पीछे की वजह तलाशी जा रही है। यह किसी की शरारत है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। त्योहार के मौसम में माहौल खराब की साजिश के रूप में भी इस घटना को देखा जा रहा है।

पास में ही आरएसएस कार्यालय
संघ की शाखा जिस स्थान पर लगाई जा रही थी, उसके पास में ही आरएसएस का कार्यालय भी है। शाखा के सदस्य की शिकायत पर पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । सदस्यों ने तीन सुतली बम फेंके जाने की रिपोर्ट की है। इसमें से एक को पास के तालाब में फेंके जाने के समय धमाका हो गया और इस वजह से संघ के एक सदस्य घायल हो गए।

फेके गए थे तीन सुतली बम, फटा एक
सिगरा थाने के मतकुंड चौकी के पास आरएसएस के छोटे से कार्यालय के पास हर रोज सुबह व शाम को दर्जनों कार्यकर्ता जुटते हैं। गुरुवार की सुबह भी करीब डेढ़ दर्जन लोग शाखा में भाग ले रहे थे। शाखा लगाने वाले प्रभारी विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच जब वह कुछ बच्चों के साथ शाखा लगा रहे थे। योगा कराने के दौरान एक महिला वहां आई और बताया कि पास के पेड़ के नीचे सुतली बम यहां पड़ी हुई है। तत्काल उठाकर उन्होंने उसे तलाब में फेंका। थोड़ी देर के बाद उस महिला ने बताया कि उसमें धमाका हो गया है।

दूसरे सुतली बम पर पड़ी नजर
महिला की सूचना के बाद आसपास देखने पर एक और सुतली बम पर विजय कुमार जायसवाल की नजर पड़ी। उसे तालाब में फेंकते वक्त धमाका हो गया। इसका छर्रा उनके हाथ में लगा। उन्होंने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, डीसीपी वरुणा जोन के विक्रांत वीर ने बताया कि ने बम फेंके जाने जैसी घटना नहीं घटी है। घायल विजय कुमार जायसवाल की तत्काल चिकित्सा व्यवस्था करने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से सिगरा पुलिस ने आरएसएस कार्यालय के पास तत्काल एक पिकेट भी स्थापित कर दिया है।

varanasi

इलाके की सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस



Source link

By admin