Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
उत्तराखंड में बीजेपी अब तक चले आ रहे राजनीतिक ट्रेंड को बदलने की कोशिश में जुटी है। बीजेपी सत्ता वापसी के लिए विकास को मुद्दा बनाएगी। बीजेपी की उत्तराखंड चुनाव की सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने एनबीटी से बात करते हुए कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में किए गए विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी।

हर बार सत्ता बदलती है इस प्रदेश में
उत्तराखंड में अब तक हर चुनाव में सत्ता बदलती रही है। अभी बीजेपी सत्ता में है और बीजेपी को जीत के लिए एंटी इनकंबेंसी से भी निपटना है और ट्रेंड को तोड़ना है। बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बीजेपी ने विकास के इतने काम किए हैं इस बार यह ट्रेंड बदलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा नारा है – अबकी बार 60 पार। चटर्जी ने कहा कि बीजेपी ने 2017 के चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे उनमें से 85 पर्सेंट पर काम पूरा हो गया है।

उत्तराखंडः ‘कांग्रेसी’ नारायण दत्त तिवारी को अपने पाले में करने की कोशिश में क्यों है बीजेपी? निशाने पर है ब्राह्मण वोट!
पूरी ताकत झोंक रही है बीजेपी
बीजेपी उत्तराखंड में बूथ सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन, महिला सम्मेलन करवा रही है। शहीद सम्मान यात्रा भी उत्तराखंड में चल रही है जिसमें शहीद सैनिकों के गांव यात्रा जा रही है। 15 दिसंबर के बाद बीजेपी उत्तराखंड में विजय यात्रा भी शुरू करेगी जो अलग अलग जगहों से निकलेगी। बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बीजेपी हमेशा वादा पूरा करती है। प्रधानमंत्री ने जो कहा वह किया। केंद्र सरकार की की योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के लोगों को मिल रहा है, खासकर महिलाओं की स्कीम से लाभान्वित हो रही है।

एक ही झटके में विपक्ष के सारे हथियार खत्म, अब चुनावी पिच पर खुलकर खेलेगी बीजेपी!
महिलाओं का भरोसा बीजेपी
उन्होंने कहा कि महिलाओं का पूरा सपोर्ट बीजेपी को हो। यह पूछने पर कि क्या इस बार बीजेपी ज्यादा महिलाओं को उम्मीदवार बनाएगी, लॉकेट चटर्जी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं बेहद स्ट्रॉंग हैं और वहां की महिला नेता भी है। बीजेपी ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है और सरकार में भी जगह दी है। जो जनता के दिल में जगह बनाएगा टिकट उसे ही मिलेगा।



Source link

By admin