Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर तलाशी करने की आड़ में महिलाओं को अनुचित तरीके से छूने का मंगलवार को आरोप लगाया। टीएमसी विधायक के इस आरोप को खारिज करते हुए बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे निराधार बताया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में चर्चा के दौरान विधायक की ओर से यह आरोप लगाए गए थे।

BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र के कदम के विरोध में एक प्रस्ताव पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस विधायक उदयन गुहा ने कहा हमने देखा है कि बीएसएफ किस तरह के अत्याचार लोगों पर करता है। एक बच्ची जिसने देखा है कि उसकी मां को तलाशी की आड़ में अनुचित तरीके से छुआ जाता है। जब वह खेत से लौटेगी तब वह कभी देशभक्त नहीं रह सकती, फिर चाहे आप उनके सामने कितनी ही बार भारत माता की जय के नारे क्यों नहीं लगा लें। ये घटनाएं असामाजिक तत्वों को जन्म देती है।

TMC को खल रही बंगाल में बीएसएफ की बढ़ी ताकत, ममता ने लिखी पीएम को चिट्ठी, आखिर क्‍या चाहती हैं दीदी
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक संगठन एक पेशेवर बल है और उसने हमेशा नियमों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन किया है। उन्होंने कहा महिलाओं की तलाशी बीएसएफ महिला प्रहरी लेती हैं। उन्होंने कहा बीएसएफ कर्मियों की ओर से महिलाओं को गलत तरीके से छूने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

BSF Reply

बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाने पर पंजाब की चुप्पी से भड़के मनीष तिवारी, अपनी ही सरकार से किया सवाल
सैन्य बल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थित बीएसएफ फ्रंटियर इस विवाद पर विस्तृत बयान जारी कर सकता है। बीएसएफ पर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा का जिम्मा है और इसके तहत बल को पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।

BSF refutes trinamool mlas allegation



Source link

By admin