Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


रवि सिन्हा, जामताड़ा
झारखंड के जामताड़ा में एक अनियंत्रित कार पुल से नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नारायणपुर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात में हुआ। बताया जा रहा कि कार सवार लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे।

रांची से भागलपुर जा रहे थे, तभी कार हुई हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार, चार लोग कार में रांची से भागलपुर के लिए निकले थे। इसी दौरान नारायणपुर थाना इलाके के कर्माटांड-नारायणपुर मुख्य मार्ग के पास लोहारंग पुल के पास यह हादसा हुआ। बताया गया कि लोहारंग पुल के समीप घुमावदार मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और पुल के नीच जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक शख्स पानी के तेज बहाव में बह गया।

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले जज उत्तम आनंद के परिजन, SIT गठन पर जताया संतोष
हादसे में तीन लोगों की मौत, एक का चल रहा अस्पताल में इलाज
हादसे के बाद वहां से गुजर रही एक बारात में जा रही गाड़ी के लोगों ने तुरंत ही नारायणपुर थाने को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के शव को निकाल लिया। वहीं एक व्यक्ति जिंदा था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस बीच एक युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शनिवार की सुबह कार में सवार चौथे युवक का शव भी बरामद हुआ। युवक का शव घटनास्थल से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर नदी से बरामद किया गया।



Source link

By admin