….माइनर बातों में क्या उलझना
इसके बाद तो एक घंटे के भीतर ही हजारों रीट्वीट, लाइक्स आ गए। तस्वीर देख लोग मौज लेने लगे तो स्मृति ने उन्हीं के अंदाज में जवाब भी दिया। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने हिंदी में लिखा, ‘यह तो सरासर गलत बात है… आप साधारण नागरिक होते हुए एक ऐतिहासिक फ़ोटो की Credit ले रहे हो और उधर राजकुमार/राजकुमारी ने एक ऐतिहासिक पार्टी ‘फूंक’ दी पर फिर भी आज तक Credit नहीं ली।’ स्मृति इशारा समझ रही थीं तो उन्होंने बस इतना लिखा, ‘सर आप मेजर हैं… आपसे माइनर बातों में क्या उलझना।’
आपके कैमरे का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
अंकित जैन ने लिखा- आपके कैमरे का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। स्मृति ने इस पर स्माइली रिप्लाई दिया। प्रयाग ने सलाह दे डाली, ‘NFT बना लेना था मैम।’ इस पर मंत्री ने मौज लेते हुए कहा कि इसके लिए मुझे एक और कोर्स करना पड़ेगा…। कोई शानदार फोटो लिखकर बधाई दे रहा है तो किसी ने सलाह दे डाली कि जंतर मंतर पर धरना देंगे हम सब अब…। Prafull MBA CHAI WALA के धरना वाले ट्वीट पर स्मृति ने उन्हें ‘चालू’ लिखा।
प्रसाद ने लिखा, ‘क्या आपने ANI जॉइन कर लिया है?’ इस पर स्मृति ने लिखा- बस अब यही रह गया था जीवन में…। रईस पठान बोल पड़े कि स्मृति जी स्मिता प्रकाश के बीच दरार! इस पर ईरानी ने कहा कि मेरे अधिकारों को कैसे हड़पा गया, 9 बजे का डिबेट इस पर हो। उन्होंने एएनआई प्रमुख को टैग भी किया है।
कुछ लोग तो स्मृति ईरानी का फोटो ढूंढ लाए जिसमें वह तस्वीर खींचती दिख रही है और नितिन गडकरी और अमित शाह मंच पर बैठे दिखाई देते हैं।