Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Sikh Businessmen Killed In Pakistan, India Demands Strict Action – अफसोस यह पहला ऐसा केस नहीं… पेशावर में सिख व्‍यापारियों की हत्‍या, भारत ने पाकिस्‍तान को खूब सुनाया


नई दिल्‍ली: भारत ने रविवार को पाकिस्तान से पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा में दो सिख व्यापारियों की निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार ‘निशाना’ बनाए जाने पर पाकिस्तान के समक्ष अपना ‘कड़ा विरोध’ दर्ज कराया है। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाए जाने की घटना में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। घटना के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान सरकार अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करेगी। बागची ने कहा, ‘हमने पेशावर में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा दो सिख व्यापारियों की निर्मम हत्या की खबर देखी है। अफसोस की बात है कि यह पहला ऐसा मामला या छिटपुट घटना नहीं है।’

बागची ने कहा कि इस चौंकाने वाली और निंदनीय घटना पर भारतीय नागरिक संस्था और सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों द्वारा ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की गई है। बागची ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार निशाना बनाए जाने पर पाकिस्तान सरकार के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम संबंधित अधिकारियों से मामले की ईमानदारी से जांच करने और इस निंदनीय घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।’

पुलिस के अनुसार सुबह बाइक सवार दो हमलावरों के हमले में दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गयी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण का ध्यान रखेगी।’

पाकिस्तान में दो सिख भाइयों की गोली मारकर हत्या, आठ महीने में इस तरह की दूसरी घटना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को पाकिस्तान में दो सिख व्यापारियों की हत्या की निंदा की और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पर पाकिस्तान से बात करने का आग्रह किया। मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं पाकिस्तान के पेशावर में दो सिख युवकों की सामूहिक हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। मैं अपने विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी से पाकिस्तान से बात करने और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं।’



Source link

By admin