Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्‍ली
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर का सोमवार को अलग ही चेहरा दिखाई दिया। बेहद गंभीर और अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से अंग्रेजी चिंतकों के भी कान काट लेने वाले थरूर का सिंगिंग टैलेंट देखने को मिला। उन्‍होंने मंच पर हिंदी फिल्म ‘अजनबी’ के मशहूर गाने ‘एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई’ को अपने अंदाज में गाया।

मौका भी कुछ वैसा ही था। दूरदर्शन श्रीनगर ने सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद समिति के कुछ सदस्‍यों ने शश‍ि थरूर से गाने के लिए आग्रह किया। शशि थरूर ने इस अनुरोध पर संकोच जाहिर किया। साथ ही यह भी कहा कि वह गा नहीं पाते हैं। लेकिन, लोगों के बार-बार अनुरोध को वह ठुकरा नहीं पाए और गाना गाने के लिए राजी हो गए।

दुनिया के सबसे लंबे शब्‍द में ऐसा क्‍या है कि थरूर बोल बड़े- प्‍लीज, बच्‍चों को बख्‍श दीजिए!
कांग्रेस सांसद ने गाने के लिए अपने स्‍वभाव के बिल्‍कुल विपरीत एक हिंदी गाना चुना। इस बात ने वहां मौजूद लोगों को भी चौंका दिया। थरूर ने अपने जमाने की बेहद हिट फिल्‍म ‘अजनबी’ के गाने ‘एक अजनबी हसीना से यूं मुलाकात हो गई…’ को चुना। गाने के पूरे बोल उन्‍हें याद नहीं थे। लेकिन, अपने मोबाइल की मदद से उन्‍होंने बड़े सुरीले अंदाज में पूरी मस्‍ती से गाना गाया। मूल रूप से इस गाने को सिंगर किशोर कुमार ने गाया है। यह गाना करीब साढ़े 4 मिनट का है। फिल्‍म ‘अजनबी’ 1974 में रिलीज हुई थी। यह गाना अपने जमाने के सुपरस्‍टार रहे राजेश खन्‍ना पर फिल्‍माया गया है।

अश्विन के लिए शश‍ि थरूर की ‘बैटिंग’… दिग्‍गज गेंदबाज को छोड़ क्‍या हारने उतरी है भारतीय क्रिकेट टीम
थरूर ने गाना गाते हुए ट्विटर पर अपनी इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाते हुए तमाम लोग अपने मोबाइल फोन से उनका परफॉर्मेंस कैद कर रहे हैं। थरूर भी पूरे मजे में गाने का लुत्‍फ लेते हुए गा रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

shashi



Source link

By admin