Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
senior ips officer dinkar gupta made new nia chief, dinkar gupta bane naye nia chief, naye nia chief kaun hain, naye nia chief dinkar gupta ke baare me jaaniye: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता एनआईए के प्रमुख नियुक्त किया गया है। दिनकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।


नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी दिनकर गुप्ता को गुरुवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

स्वागत दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं। आदेश में कहा गया है कि दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।



Source link

By admin