Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
security to swami chakrapani: Assess threat to Swami Chakrapani, HC tells Centre, police on reducing his security cover, Swami Chakrapani Asks Delhi HC For Z Security Over Threat From Dawood; Centre To Respond: दाऊद-शकील से धमकी, दिल्‍ली HC में स्‍वामी चक्रपाणी ने की Z सिक्‍योरिटी बहाल करने की मांग


हाइलाइट्स

  • स्‍वामी की जेड श्रेणी सुरक्षा बहाल करने पर याचिका
  • मामले में सुनवाई की अगली तारीख 5 अक्‍टूबर को
  • चक्रपाणी की सुरक्षा श्रेणी जेड से घटाकर एक्‍स की गई

नई दिल्ली
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को केंद्र और दिल्ली पुलिस को अखिल भारत महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि को खतरे की आशंका का आकलन करने का निर्देश दिया। चक्रपाणि ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जान को खतरा होने का दावा किया है।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किए और उनके वकीलों ने चक्रपाणि की याचिका पर जवाब दाखिल करने का वक्त मांगा। अदालत में मामले पर अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी।

अयोध्या विवाद पर होगी मध्यस्थता? SC आज सुनाएगा फैसला

चक्रपाणि की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने उन्हें दी गई ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा बहाल करने का प्राधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया। चक्रपाणि की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘एक्स’ श्रेणी में कर दी गई थी। यानी कि उन्हें केवल एक पीएसओ मिला।

उनके वकील ने दलील दी, ‘मुझे (चक्रपाणि) दी गई इस स्तर की सुरक्षा बिल्कुल अपर्याप्त है, मेरी जान को गंभीर खतरा है।’ उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम के अलावा चक्रपाणि को छोटा शकील और उसके गुर्गों और अन्य असामाजिक तत्वों से भी धमकियां मिली हैं।

प्रेग्‍नेंसी को 22 हफ्ते बीते चुके थे, जन्‍म पर बच्‍चे को हो सकती थीं शारीरिक दिक्‍कतें, दिल्ली HC ने दी अबॉर्शन की इजाजत
दिल्ली पुलिस की ओर से अधिवक्ता अजय दिगपॉल ने कहा कि किसी व्यक्ति को सुरक्षा उसकी जिंदगी को खतरे के पुलिस आकलन के आधार पर दी जाती है।

याचिकाकर्ता व संत महासभा और अखिल भारत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने दलील दी कि 23 सितंबर 2021 को बिना पूर्व सूचना दिए और कोई वजह बताए उनकी सुरक्षा को जेड श्रेणी से घटाकर एक्स श्रेणी में कर दिया गया।



Source link

By admin