Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • 16 अगस्त से 6 से 8 कक्षा के छात्र-छात्राएं स्कूल आएंगे
  • स्कूल आने के लिए परिजनों की सहमति जरूरी
  • बोर्डिंग में जाने वाले बच्चों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य

करन खुराना, देहरादून
कोरोना महामारी के चलते स्कूल काफी समय से बंद हैं। अब राज्य सरकार ने स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया है। एसओपी के अनुसार, 2 अगस्त से 9 से 12 कक्षा के छात्र-छात्राएं स्कूल जाएंगे और 16 अगस्त से 6 से 8 कक्षा के छात्र-छात्राएं स्कूल आएंगे।

डीजी एजुकेशन विनय शंकर पांडेय ने बताया कि स्कूल और बोर्डिंग खोलने को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बच्चों के परिजनों की सहमति जरूरी है। बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम दोनों ही जारी रहेंगे। कक्षा 9 से 12 के लिए हफ्ते में 5 दिन 4 घंटे के लिए स्कूल खोले जाएंगे और कक्षा 6 से 8 के लिए हफ्ते में 5 दिन 3 घंटे के लिए स्कूल खोले जाएंगे।

UP Politics: सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा- खुशी दुबे की कानूनी लड़ाई लड़ेगी BSP
नेगेटिव आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य
विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बोर्डिंग में जाने वाले बच्चों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य है। बोर्डिंग स्टाफ के लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी है। समय-समय पर यह टेस्ट स्कूल को अपने स्तर पर कराने होंगे। डीजी एजुकेशन ने बताया कि सैनिटाइजर और मास्क आवश्यक है, अगर किसी स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा है तो वो दो पाली में बच्चों को स्कूल बुला सकते हैं।



Source link

By admin