Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने पति-पत्नी के बीच वैवाहिक झगड़े के एक मामले में सुनवाई के दौरान पति को आगाह किया कि वह पत्नी के साथ सम्मान से पेश आने के वादे से पीछे न हटें। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर यह जमानत के लिए ड्रामा है तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट में वैवाहिक झगड़े के मामले में समझौते के दौरान पति ने कहा था कि वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित नहीं करेगा और तलाक सहित अन्य जो भी केस दाखिल किए हैं वह वापस ले लेगा।

पति-पत्नी के बीच वैवाहिक झगड़े के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पति को आगाह किया है कि वह पत्नी के साथ सम्मान से पेश आने के वादे से पीछे न हटें। अगर जमानत के लिए यह सब ड्रामा है तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे और जेल भेज देंगे।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन की अगुआई वाली बेंच के सामने वैवाहिक विवाद का यह मामला बुधवार को सुनवाई के लिए आया। सुप्रीम कोर्ट ने पक्षकार पति से कहा है कि वह इस मामले में एक हलफनामा दायर करे और बताए कि वह सभी केस वापस लेने को तैयार है। पति ने पत्नी के खिलाफ कई केस दायर कर रखे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामला पेंडिंग रखते हुए निर्देश दिया पति हलफनामा दायर करे।

अदालत में पति की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अंजना प्रकाश से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हलफनामा दायर कर बताएं कि सभी केस वापस लेने को तैयार हैं। लेकिन साथ ही कहा कि अगर पति ने गलत व्यवहार किया तो हम उसे जेल भेज देंगे। हम केस पेंडिंग रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश तब पारित किया जब महिला ने कहा कि वह पति के साथ विवाद के निपटारे के लिए तैयार है लेकिन पति उसे प्रताड़ित न करे।



Source link

By admin