Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
sanskrit national language supreme court, संस्‍कृत में एक लाइन बोल सकते हैं? राष्‍ट्रभाषा बनाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज – court dismisses plea to notify sanskrit as national language


नई दिल्‍ली:सुप्रीम कोर्ट ने संस्‍कृत को राष्‍ट्रभाषा बनाने की मांग करती याचिका खारिज कर दी है। न्यायालय ने शुक्रवार को जनहित याचिका (पीआईएल) पर विचार करने से इनकार कर दिया। इसमें संस्कृत को भारत की राष्ट्रीय भाषा बनाने की मांग की गई थी। याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि मामला एक नीतिगत निर्णय है जिसके लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता है और अदालत इस बारे में आदेश नहीं दे सकती है। पीठ ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने का सही मंच संसद है, न कि अदालत। अदालत ने सुनवाई के दौरान पूछा, ‘भारत में कितने शहर संस्कृत बोलते हैं? क्या आप संस्कृत बोलते हैं? क्या आप संस्कृत में एक पंक्ति का पाठ कर सकते हैं या कम से कम अपनी रिट याचिका में प्रार्थना का संस्कृत में अनुवाद कर सकते हैं।’

गुजरात के पूर्व अतिरिक्त सचिव के.जी. वंजारा द्वारा दायर की गई जनहित याचिका संस्कृत को राष्ट्रीय भाषा के रूप में अधिसूचित करने के लिए अदालत को केंद्र को निर्देश की मांग कर रही थी। याचिका के अनुसार, ‘भारत को इजराइल से सीखना चाहिए, जिसने 1948 में हिब्रू के साथ अंग्रेजी को इजराइल की आधिकारिक / राष्ट्रीय भाषा बनाया।’

विषय पर संसद में हो बहस
पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, ‘हमें नोटिस क्यों जारी करना चाहिए? हम आपके कुछ विचार साझा कर सकते हैं लेकिन इस पर बहस करने का सही मंच संसद है। किसी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित करने के लिए संसद को कोई रिट जारी नहीं की जा सकती।’

शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उचित अभिवेदन करने की स्वतंत्रता दे दी। अदालत भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और अधिवक्ता के जी वंजारा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।



Source link

By admin