Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
sansad tv youtube channel hacked: Sansad TV Youtube Account Terminated For Violating Community Guidelines, Users Reported It Being Hacked – कम्‍युनिटी गाइडलाइंस का हवाला देकर यूट्यूब ने हटाया संसद TV का अकाउंट, यूजर्स का हैकिंग का शक


नई दिल्‍ली : यूट्यूब ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद (Sansad TV YouTube Account Terminated) कर दिया है। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा है कि ‘यूट्यूब के कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है।’ सोशल मीडिया वेबसाइट ‘रेडिट’ पर कुछ यूजर्स ने स्‍क्रीनशॉट और वीडियोज शेयर करके दावा किया कि सोमवार देर रात संसद टीवी का यूट्यूब अकाउंट हैक (Sansad TV YouTube Account Hacked) हुआ था। ट्विटर पर भी यूजर्स ने यह बात नोटिस की। हालांकि, अभी तक इस बारे में सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

सोशल मीडिया पर क्‍या चर्चा है?
कई यूजर्स ने स्‍क्रीनॅशाट शेयर किए हैं। दावा है कि देर रात अकाउंट को हैक करके उसका नाम ‘Ethereum’ कर दिया गया। इस क्रिप्‍टोकरेंसी से जुड़ा एक वीडियो भी लाइव किए जाने का दावा किया गया। संसद टीवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आखिरी वीडियो सोमवार रात 10.35 बजे पोस्‍ट किया गया। इसमें यूट्यूब का लिंक है जो अब उपलब्‍ध नहीं है। अभी तक संसद टीवी की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है।

Sansad-Tv-News

संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर आ रहा एरर

राज्‍यसभा TV और लोकसभा TV को मर्ज करके बना संसद टीवी
केंद्र सरकार ने पिछले साल लोकसभा टीवी और राज्‍यसभा टीवी का विलय कर उसे ‘संसद टीवी’ नाम दिया था। मार्च 2021 में रिटायर्ड आईएएस रवि कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया। 15 सितंबर, 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी का उद्घाटन किया था। यूट्यूब पर राज्‍यसभा टीवी के अकाउंट को ही संसद टीवी में बदल दिया गया था। वह अकाउंट अब यूट्यूब ने हटा दिया है।

सेना का फेसबुक, इंस्‍टा पेज हुआ था ब्‍लॉक
पिछले दिनों फेसबुक और इंस्‍टाग्राम ने चिनार कोर के वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्‍लॉक कर दिया था। हफ्तेभर सस्पेंड रहने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट 10 फरवरी को री-स्टोर हो गया है। चिनार कोर के इंस्टा और फेसबुक अकाउंट बंद होने की खबर जब मीडिया में आई तो इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के अधिकारियों ने सेना के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। फिर कोर के इंस्टा पेज को बहाल कर दिया गया, जिसके 4 लाख फॉलोअर हैं। चिनार कोर अपने इन्हीं दोनों सोशल मीडिया पेज के जरिए घाटी के असल हालात की दुनिया को जानकारी देती है।



Source link

By admin