Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
sansad ratna award veerappa moily: sansad ratna award veerappa moily and hv hande lifetime achievement award संसद रत्न पुरस्कार: लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजे गए वीरप्‍पा मोइली और एचवी हांडे


नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली और तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एचवी हांडे को शनिवार को संसद रत्न पुरस्कार के 12वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल (बीजद) के अमर पटनायक सहित 11 सांसदों को अलग श्रेणियों में इस साल का ‘संसद रत्न पुरस्कार’ दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने महाराष्ट्र सदन में ये पुरस्कार प्रदान किए।

प्राइम पॉइंट फाउंडेशन ने शनिवार को बताया कि कि 95 वर्षीय हांडे को संसद रत्न पुरस्कार के तहत लाइफटाइम अचीवमेंट एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार दिया गया। यह इस बार के संस्करण में नई श्रेणी शामिल थी। वरिष्ठ नेता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली को भी इसी श्रेणी में सम्मानित किया गया ।

जिन 11 सांसदों का चयन संसद रत्न पुरस्कार दिया गया है, उनमें लोकसभा के आठ और राज्यसभा के तीन सदस्य शामिल हैं। राकांपा की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन.के. प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके सतत उत्कृष्ट कामकाज के लिए संसद विशिष्ट रत्न पुरस्कार दिया गया।

तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह), भाजपा के विद्युत बरन महतो (झारखंड), हिना गावित (महाराष्ट्र) और सुधीर गुप्ता (मध्य प्रदेश) के नामों को 17वीं लोकसभा में उनके कामकाज के लिए संसद रत्न पुरस्कार दिया गया। बीजद के अमर पटनायक और राकांपा की फौजिया अहमद खान को वर्तमान सदस्य की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। माकपा सदस्य केके रागेश को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2021 में अवकाशप्राप्त सदस्य की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया।



Source link

By admin