Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • फैशन डिजाइनर सब्यसाची अपने नए कलेक्शन को लेकर हुए ट्रोल
  • मंगलसूत्र के एड में न्यूडिटी को बढ़ावा देने के लग रहे आरोप
  • हाल में फैब इंडिया, सीएट टायर के ऐड पर भी भड़का था लोगों का गुस्सा

नई दिल्ली
मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची अपने नए कलेक्शन को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। सब्यसाची ने अपना नया जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट में, एक प्लस-साइज़ मॉडल को एक काली ब्रा, एक बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए एक आदमी को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। इसमें आदमी शर्टलेस पोज दे रहा है।

इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद नहीं थी
एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद सब्यसाची से नहीं थी’। एक ने लिखा, ‘मुझे एक पल को लगा कि यह आपके नए अंडरगारमेट्स का विज्ञापन है फिर देखा कि इसमें तो आप जूलरी की बात कर रहे’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये अंडरगारमेंट्स बेच रहो हो या मंगलसूत्र। एक अन्य यूजर ने इसकी तुलना कॉन्डम के एड से कर दी।

sabyasachi insta

इस तरह से बुरका या ताबीज बेच सकते हो
एक यूजर कनन शाह ने लिखा कि तुम्हारे में इस तरह से बुरका या ताबीज बेचने की हिम्मत है। एक यूजर श्रद्धा ने लिखा कि यह लिंगरी या कॉन्डम का एड नहीं है। यह तो सब्यसाची का मंगलसूत्र का एड है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा यह सब्यसाची का नया लिंगरी कलेक्शन है। मेरा तो ध्यान ही नहीं गया।

reaction

यह शर्मनाक हरकत
यूजर युक्ता ने लिखा कि यह शर्मनाक हरकत है। आप नग्नता को बढ़ावा देकर मंगलसूत्र बेच रहे हो। एक अन्य यूजर शेफाली ने लिखा कि आप इस ऐड के बारे में सिर्फ न्यूडिटी और सेक्सुअली एक्टिविटी में रिपोर्ट कर सकते हैं।

ad on fire

सीएट टायर से लेकर फैब इंडिया के एड बने निशाना
हाल ही में आमिर खान का CEAT का दिवाली एड, फैबइंडिया का जश्न ए दीवाली और मान्यवर का ऐड धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार बने थे। मान्यवर के एड में आलिया भट्ट को विवाह में कन्यादान की हिंदू प्रथा पर सवाल उठाने के लिए ट्रोल किया गया था। वहीं, फैबइंडिया पर फेस्टिव वियर कलेक्शन के लिए बिना बिंदी के मॉडल दिखाने के लिए लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। जबकि आमिर खान के सीएट टायर के ऐड में दीवाली में सड़क पर पटाखे नहीं फोड़ने का आग्रह किया गया था।



Source link

By admin