Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
russia ukraine latest news: Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार को दें निर्देश, सुप्रीम कोर्ट में याचिका – plea in supreme court demanding direction to indian government for giving protection to indians stranded in ukraine


नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर निर्देश देने की गुहार लगाई गई है कि यूक्रेन में फंसे हजारों स्टूडेंट्स और भारतीय परिवार को संरक्षण दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट विशाल तिवारी की ओर से अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि केंद्र सरकार को निर्देश जारी किया जो कि वह तुरंत राजनयिक कदम उठाए और भारतीय नागरिक और स्टूडेंट्स को वहां से निकालने के लिए उपाय करें।

याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार को निर्देश दिया जाए कि यूक्रेन में जो भी भारतीय फंसे हुए हैं, उन्हें जरूरी सामान जैसे दवाइयां, खाने और अन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही केंद्र सरकार जिस बात को सुनिश्चित करे कि जो भी स्टूडेंट्स यूक्रेन से एमबीबीएस कर रहे हैं उन्हें ऑनलाइन क्लास की सुविधाएं हों और कोर्स को मान्यता दी जाए ताकि स्डूडेंट्स का साल और करियर खराब न हो।

ध्यान रहे कि भारत सरकार पहले से ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने विशेष विमान भेजकर अपने नागरिकों को वापस लाया भी है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करके यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की चिंता जताई है।

Ukraine

रूस से युद्ध रोकने की अपील करती आम जनता।



Source link

By admin