नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर निर्देश देने की गुहार लगाई गई है कि यूक्रेन में फंसे हजारों स्टूडेंट्स और भारतीय परिवार को संरक्षण दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट विशाल तिवारी की ओर से अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि केंद्र सरकार को निर्देश जारी किया जो कि वह तुरंत राजनयिक कदम उठाए और भारतीय नागरिक और स्टूडेंट्स को वहां से निकालने के लिए उपाय करें।
ध्यान रहे कि भारत सरकार पहले से ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने विशेष विमान भेजकर अपने नागरिकों को वापस लाया भी है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करके यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की चिंता जताई है।
![Ukraine Ukraine](https://static.langimg.com/thumb/msid-89826170,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)
रूस से युद्ध रोकने की अपील करती आम जनता।