Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्‍ली
राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पद से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि चन्‍नी सीएम बनने के लायक नहीं हैं। वह महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं। 2018 में MeToo मूवमेंट के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आरोप लगाए गए थे।

रेखा शर्मा ने यह बात ऐसे समय कही है जब सोमवार को ही चरणजीत सिंह चन्‍नी ने पंजाब के सीएम पद की शपथ ली है। वह प्रदेश के पहले दलित सिख मुख्‍यमंत्री बने हैं। उन्‍होंने सीएम का कार्यभार संभाल लिया है।

शर्मा ने चन्‍नी को पंजाब का सीएम बनाने पर सख्‍त ऐतराज जताया है। उन्‍होंने भड़कते हुए कहा कि आज चन्‍नी को एक महिला के नेतृत्व वाली पार्टी ने पंजाब का सीएम बनाया है। यह विश्वासघात है। चन्‍नी महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। वह सीएम बनने के लायक नहीं है। मैं सोनिया गांधी से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने का आग्रह करती हूं।

पंजाब की कुल 117 में 69 सीटें सिर्फ मालवा में, मिशन 2022 के लिए कांग्रेस के ट्रंप कार्ड क्यों हैं चरणजीत सिंह चन्नी?
शर्मा ने 2018 में मीटू मूवमेंट का जिक्र करते हुए चन्‍नी को पद से हटाने की मांग की। उन्‍होंने कहा, ‘2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान उनके (पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी) के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। राज्य महिला आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और अध्यक्ष उन्हें हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई थीं। लेकिन, कुछ नहीं हुआ।

2018 में आरोप लगा था कि पंजाब सरकार के तत्कालीन मंत्री चन्नी ने एक महिला आईएएस अफसर को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। हालांकि, महिला आईएएस अधिकारी ने इसको लेकर शिकायत नहीं दर्ज कराई और दोनों के बीच मामले को सुलझा लिया गया। इस साल तीन मई को पंजाब महिला आयोग की अध्‍यक्ष मनीषा गुलाटी ने राज्य सरकार से कहा कि वह आईएएस अफसर के लिए इंसाफ चाहती हैं, जिनका अब पंजाब के बाहर तबादला हो गया है। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर अगर राज्य सरकार एक सप्ताह में उन्हें अपने रुख से अवगत नहीं कराती है तो वह भूख हड़ताल करेंगी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सरकार की कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है।

रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक चन्नी 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट में वह तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभागों को संभाल रहे थे।

collage two



Source link

By admin