Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
rajya sabha election 2022: kapil sibal rajya sabha re entry uttar pradesh jharkhand jmm samajwadi party,किसके सहारे कपिल सिब्बल पहुंचेंगे राज्यसभा, झामुमो या सपा इन दो दलों की क्यों है चर्चा?


नई दिल्ली: देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Congress Leader Kapil Sibal) की राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्यता खत्म होने वाली है। इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। कपिल सिब्बल की गिनती कांग्रेस के नाराज नेताओं के गुट जी 23 में होती है और ऐसे में कांग्रेस की ओर से इस चुनाव के लिए क्या फैसला होता है यह देखने वाली बात होगी। वहीं चर्चा जोरों पर है कि इस बार वह झारखंड मुक्ति मोर्चा JMM या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थन से झारखंड या यूपी से संसद के ऊपरी सदन के लिए फिर से चुने जा सकते हैं।

2016 में, वह तत्कालीन सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की ओर से समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में यूपी से राज्यसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन अब राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास केवल 2 विधायक हैं, इसलिए वह किसी को भी चुनने की स्थिति में नहीं है।

राजस्थान में फिर होगी कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी, राज्यसभा चुनाव के लिए जानिए कांग्रेस क्या खेल कर रही है
यूपी में, जहां 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, भाजपा सात और समाजवादी पार्टी तीन जीत सकती है। हालांकि, 11वीं सीट के लिए एक समस्या खड़ी हो जाएगी, अगर बीजेपी अपना आठवां उम्मीदवार उतारती है, जिसके लिए चुनाव की आवश्यकता होगी। और यहीं पर अधिशेष वोट महत्वपूर्ण होंगे। हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा को एक फायदा है क्योंकि उसे 10 से कम वोट चाहिए लेकिन विपक्ष 15 वोटों से कम है।

झारखंड में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की स्थिति बेहतर है क्योंकि पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन में है और एक सीट जीत सकती है। कांग्रेस ने पिछली बार यह सीट झामुमो को दी थी और इस बार वह अपने लिए सीट का दावा कर रही है।

Rajyasabha Nomination : एमपी से फायरब्रांड हिंदू नेता को राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी, कांग्रेस में इन नामों की चर्चा
जबकि सिब्बल कानूनी रूप से विभिन्न उच्च न्यायालयों और सुप्रीम कोर्ट में झामुमो और समाजवादी पार्टी के नेताओं के अदालती मामलों में शामिल हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि पार्टियां उनकी उम्मीदवारी के पक्ष में हो सकती हैं, जबकि करीबी सहयोगियों का कहना है कि वह कांग्रेस की आधिकारिक सूची की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

फ्रंट पर तेज प्रताप को लाकर बैक फायर क्यों कर रहे लालू, ‘बाबा’ के नाम पर होगा परिवार में सियासी खेला?
कांग्रेस राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आठ राज्यसभा सदस्यों का चुनाव कर सकती है और दो और तमिलनाडु और झारखंड में सहयोगियों के समर्थन से आ सकते हैं। सिब्बल, आनंद शर्मा और पी. चिदंबरम आशान्वित हैं। शर्मा हरियाणा से चुने जाने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी दावेदार हैं। चिदंबरम को अपने गृह राज्य तमिलनाडु से फिर मौका मिल सकता है।



Source link

By admin