Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


जयपुर
राजस्थान में रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार के तहत 15 नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है। इसमें जहां कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं। वहीं पुराने लोगों को भी प्रमोट किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम गहलोत अब नाराज़ विधायकों को मनाने में जुट गए हैं। इसी कवायद में एक नया फार्मूला निकाला है। राजस्थान में छह विधायकों को रविवार को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी।


मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, कांग्रेस विधायक डा जितेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा व दानिश अबरार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसे राज्य में बड़े पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों की शुरूआत के रूप में देखा जा रहा है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘मंत्रिपरिषद का यह पुनर्गठन विशेष परिस्थितियों में हुआ है जिसमें हम कुछ जिलों को प्रतिनिधित्व नहीं दे पाएं पर हम उन जिलों का विशेष ध्यान रखेंगे। पहली बार चुनकर आए विधायकों को मंत्री नहीं बनाया गया।’

राजस्थान के पांच जाट मंत्रियों के बहाने यूपी की 64 सीटों को साधने की कोशिश, कांग्रेस की रणनीति समझिए

15 मंत्रियों ने ली शपथ
राज्य में गहलोत मंत्रिपरिषद के बहुप्रतीक्षित विस्तार में रविवार को पंद्रह मंत्रियों ने शपथ ली। गहलोत ने शपथ समारोह से पहले संवाददाताओं से कहा था, “अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करना कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है। हम इस प्रवृत्ति को कम करेंगे।”

राजस्थान में 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, सचिन पायलट के इन दो खास विधायकों को मिली जगह

अगले चुनाव को देखते हुए मंत्रियों के बीच विभाग दिए जाएंगे: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है, चाहे वह एससी/एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिलाएं हों। उन्होंने कहा कि अब राज्य के अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रियों के बीच विभाग दिए जाएंगे।

वह भ्रष्ट इंसान हैं…राजस्थान में मंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस के भीतर ही विरोध

अगले विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी आज से शुरू: गहलोत
शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “अगले विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी आज से शुरू हो गई है । इसी संदर्भ में विभागों का आवंटन किया जाएगा। हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और राज्य में अगली सरकार बनाएंगे।”

chief minister gehlot

सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)



Source link

By admin