Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
rahul gandhi uk visit: rahul gandhi did not take political clearance for london visit congress vs bjp,क्या लंदन यात्रा के लिए राहुल गांधी ने सरकार से नहीं ली थी मंजूरी? विवादों में UK दौरा


नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) का यूके दौरा विशेष रूप से ब्रिटेन लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन (Jeremy Corbyn MP UK) के साथ उनकी मुलाकात सवालों के घेरे में आ गई। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने खुलासा किया है कि कांग्रेस सांसद ने निर्धारित प्रक्रिया को छोड़ अपनी यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी (Political Clearance For Visit) नहीं मांगी। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा के पास सभी उचित अनुमति थी। वो भी उस समारोह में हिस्सा लेने गए थे, जिसमें राहुल गांधी भाग ले रहे थे।

मनोज झा ने राहुल गांधी से एक दिन पहले कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में चर्चा में हिस्सा लिया था। मंगलवार को राहुल गांधी ने जेरेमी कोरबिन के साथ तस्वीर सामने आई जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। बीजेपी ने कोरबिन से राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक ऐसे ब्रिटिश नेता से मुलाकात की है जो भारत से कश्मीर के अलगाव की पैरवी करता है और हिंदू विरोधी है।

Rahul Gandhi With Jeremy Corbyn

कर्नाटक बीजेपी की ओर से कहा गया है कि भारत का पुरजोर विरोध करने वाले, कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन करने वाले, हिंदू विरोधी के साथ कांग्रेस के मालिक और वायनाड के सांसद क्या कर रहे हैं। क्या वह एक और Toolkit से भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

संसद, चुनाव प्रणाली, बोलने की इजाजत…सब पर एक संस्था का कब्जा, राहुल गांधी का RSS पर इशारों में बड़ा हमला
वहीं कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अलग विचार रखने वाले विदेशी नेताओं से भारत के नेता पहले भी मिलते रहे हैं और आगे भी मिलते रहेंगे। राहुल गांधी जी का उस व्यक्ति के साथ तस्वीर लेना अपराध या आतंकवाद का कृत्य नहीं है जिसकी राय हमसे अलग है। यदि मुलाकात करने का यह आधार है तो फिर सवाल पूछा जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने दावोस में नीरव मोदी के साथ तस्वीर क्यों खिंचवाई। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ से मुलाकात क्यों की।क्या सरकार यह वादा करेगी कि ऐसे किसी व्यक्ति के साथ मुलाकात नहीं होगी जिसके हमसे अलग विचार हों।



Source link

By admin