Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Rahul Gandhi quizzed again by ED for fifth day today : राहुल गांधी का पांचवें दिन ईडी से सामना, आज क्या सवाल पूछे जाएंगे?


नई दिल्ली: नेशनल हेरल्ड केस (national herald case News) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज पांचवें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ करेगा। ईडी ने सोमवार को भी राहुल से पूछताछ की थी। ईडी अबतक 35 घंटे से ज्यादा वक्त तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से पूछताछ की है। पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से पूछताछ की थी, इस दौरान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे।

राहुल को गत शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था। ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था।

समझा जाता है कि ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेरल्ड’ के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल राहुल गांधी से पूछे गए गए हैं। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है।



Source link

By admin