Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
rahul gandhi news today: rahul gandhi capable of snatching modi government from giving jobs,’नई नौकरियां देने में नहीं, छीनने में सक्षम है सरकार’, राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार नयी नौकरियां (New Jobs) देने में नहीं, बल्कि बची हुई नौकरियां छीनने में सक्षम है। उन्होंने भारतीय रेल में गैर संरक्षा श्रेणी के 91 हजार से अधिक पदों पर भविष्य में कभी भर्ती नहीं होने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, मोदी सरकार नई नौकरियां देने में तो नहीं ,लेकिन बची हुई नौकरियां छीनने में जरूर सक्षम है। याद रहे, यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा। इनके भविष्य को बर्बाद करना, इस सरकार को महंगा पड़ेगा।

संसद, चुनाव प्रणाली, बोलने की इजाजत…सब पर एक संस्था का कब्जा, राहुल गांधी का RSS पर इशारों में बड़ा हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक के कारण देश के 45 करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी है।



Source link

By admin