नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार नयी नौकरियां (New Jobs) देने में नहीं, बल्कि बची हुई नौकरियां छीनने में सक्षम है। उन्होंने भारतीय रेल में गैर संरक्षा श्रेणी के 91 हजार से अधिक पदों पर भविष्य में कभी भर्ती नहीं होने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर स्ट्रोक के कारण देश के 45 करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी है।