जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी से डॉ. श्रुति कपिला ने पूछा कि मेरा सवाल असल में हिंसा और उसके साथ जीने को लेकर है। आप भारतीय समाज में हिंसा और अहिंसा के बीच के टकराव को कैसे देखते हैं और इससे निपटने के लिए अपने अनुभव के बारे में कुछ कह सकते हैं। सवाल के बाद काफी देर तक राहुल गांधी खामोश रहे।
उसके बाद बोले कि मुझे लगता है कि उसके बाद फिर चुप हो जाते हैं। उसके बाद वो बोलते हैं कि मेरे जेहन में जो शब्द है वो क्षमा फिर चुप हो जाते हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि श्रुति कपिला ने कहा कि मैं आपको मुश्किल में नहीं डालना चाहती थी ये एक स्वभाविक सवाल था। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आज तक किसी ने आपसे पूछा नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि नहीं मुझसे पूछा गया है। अगर यह सवाल पूछा गया है तो उत्तर… जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि क्योंकि मैं जवाब देने के लिए ज्यादा गहराई में जाकर सोच रहा हूं.. उसके बाद श्रुति कपिला बोलती हैं ठीक है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि काश बीजेपी के दोस्त आतंकवादी हमलों में अपनी दादी और पिता को खोने के दर्द को समझ पाते और हिंसा और अहिंसा के बीच के द्वंद्व को एक शब्द – ‘माफी’ में सारांशित करते।अहिंसा के गांधीवादी मूल्य को कम न करें
यूपी सरकार में मंत्री और रायबरेली से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके दिनेश प्रताप सिंह इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में मिस्टर राहुल गांधी।