Rahul Bhat Murder News: जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बाद जोरदार विरोध हो रहा है। राहुल की पत्नी मीनाक्षी ने अपने पति के हत्यारों की घसीटकर मारने को कहा है। पिता अपने बेटे के खोने के गम में बदहवास हैं।
हाइलाइट्स
- राहुल भट की आतंकियों ने गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी
- कश्मीरी पंडित राहुल बडगाम में राजस्व विभाग में क्लर्क थे
- राहुल के पिता और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल
दादाजी.. पापा कहां गए हैं?
मृतक राहुल की 5 वर्षीय बेटी गुंजन तो अभी भी अपने पिता की राह ताक रही है। राहुल आए तो जरूर लेकिन चलकर नहीं चार कंधों पर। बेटे की मौत की खबर ने एक बाप को ऐसे तोड़ दिया कि गम का पहाड़ आंखों से बह निकला। अब तो आंसुओं ने भी आंख का साथ छोड़ दिया। सूखी आंखों से बेटे के हत्यारों की मौत की दुआ मांग रहे हैं वो। आंख पोछती पोती को दोनों हाथों से पकड़ खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। पोती रोते हुए दादा से पूछ रही है कि पापा कहां गए हैं? अब क्या जवाब देंगे बिट्टाजी भट?
![rahul bhat rahul bhat](https://static.langimg.com/thumb/msid-91539079,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)
पापा तो सो रहे हैं न..?
अपने दादा से शायद गुंजन यही पूछ रही होगी कि पापा तो सो रहे हैं न.. पर उस बच्ची को क्या पता कि जिस पापा की गोद में खेलकर वो बड़ी हो रही थी.. वो अब कभी उसे गोद में ले नहीं पाएंगे। कभी उसका माथा नहीं चूम पाएंगे। शायद यही सोचकर राहुल के पिता अपनी पोती को गोदी में भर रहे हैं.. रो रहे हैं..क्योंकि उस नन्हीं सी जान को क्या बताएं उसके पापा अब उसे सदा के लिए छोड़कर चले गए हैं। बंदूक के दरिदों को किसी मौत का दर्द क्या होता है ये पता नहीं होगा। उसे तो केवल खून से खेलना आता है।
‘मेरे पति के हत्यारों को घसीटकर मार दो’
आखिर राहुल ने किसी का क्या बिगाड़ा था? पत्नी मीनाक्षी ने बताया था कि जब राहुल रास्ते में जाते थे तो सारे लोग उसे सलाम करते थे। तो आखिर किसकी नजर राहुल को लग गई? कश्मीरी पंडित राहुल की मौत से पूरा जम्मू-कश्मीर गम में है। जम्मू में लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। 35 साल के राहुल राजस्व विभाग में क्लर्क पद पर तैनात थे। पति की याद में बार-बार बेहोश हो रहीं मीनाक्षी ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए ब मेरे पति के हत्यारों को घसीट-घसीटकर मार दो।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network