Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
नोबेल प्राइज जीतने वाले पहले भारतीय रविंद्रनाथ टैगोर की आज पुण्यतिथि है। 7 अगस्त 1941 को आज के ही दिन टैगोर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। देशभर से लोग रविंद्रनाथ टैगोर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर नोबल पुरस्कार भी ट्रेंड कर रहा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अवसर पर ट्वीट किया, ‘भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, महान दार्शनिक व साहित्यकार, विश्व विख्यात कवि व नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी कृतियां, आदर्श मूल्य एवं उच्च विचार सभी देशवासियों के लिए असीम प्रेरणा की स्रोत हैं।’

यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ ने इस अवसर पर लिखा, ‘भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, साहित्य जगत के अमिट हस्ताक्षर एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी पुण्यतिथि पर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। सांस्कृतिक व मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु समर्पित आपका जीवन व आपकी अद्भुत रचनाएं हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।’

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने गुरुदेव को याद करते हुए लिखा, ‘जब हम विनम्र होते हैं तो तब हम महानता के सबसे नजदीक होते हैं। भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, विश्वविख्यात कवि एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’

टैगोर का जन्म 7 मई 1861 में कोलकाता में हुआ था, उन्होंने कई गीत लिखे। वह शिक्षाविद थे जिन्होंने एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की और शिक्षा के पारंपरिक तरीके को चुनौती दी।



Source link

By admin