हाइलाइट्स
- पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में बनने वाले एक्सप्रेसवे के बारे में दी जानकारी
- नए बनने वाले एक्सप्रेसवे से प्रभावित होने वाले शहरों की बताई सूची
- पीएम मोदी ने उंगली पर गिनाए एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले शहरों के नाम
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर देश ने सुल्तानपुर के पास बने एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायु सेना की शक्ति को देखा और विमानों को अपने सामने उतरते भी देखा। पीएम मोदी ने कहा, एक्सप्रेसवे केवल कनेक्टिविटी का साधन नहीं है, यह विकास की रफ्तार को बढ़ावा देने वाला होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह के मौके पर कहा कि यह केवल उन शहरों को ही नहीं जोड़ेगा, जिससे यह गुजर रहा है। उन शहरों को भी जोड़ेगा जहां विकास की असीम आकांक्षा है। जहां विकास की बहुत बड़ी संभावना है। भले ही योगी सरकार ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है। लेकिन, आने वाले दिनों में यह एक्सप्रेसवे लाखों करोड़ के उद्योग व रोजगार की संभावनाएं लाएगा।
पीएम ने उंगली पर गिनाए शहरों के नाम
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस को विकास की रफ्तार का साधन बताया। साथ ही, उन शहरों के नाम भी गिनाए, जहां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। साथ ही, उन्होंने प्रदेश में प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की सूची शहरों के नाम के साथ लोगों के सामने रखी।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ रहे नौ शहर
पीएम नरेंद्र मोदी ने शहरों का नाम गिनाते हुए कहा कि मीडिया के लोगों ने ध्यान नहीं दिया होगा, प्रदेश के एक्सप्रेसवे किन शहरों की स्थिति को बदलने वाले हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नौ शहर लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जुड़ रहे हैं। साथ ही, बिहार से दिल्ली के मार्ग को भी आसान बनाएगा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस से जुड़ेंगे सात शहर
पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सात शहरों को जोड़ेगा। यह करीब 300 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट, बांदा हमीरपुर, महोबा, जालौन, ओरैया और इटावा शहर सीधे जुड़ेंगे।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे चार शहर
पीएम मोदी ने कहा कि 90 किलोमीटर लंबे बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से चार शहर जुड़ेंगे। यह लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ में कनेक्ट होगा। इससे सीधे-सीधे गोरपखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीरनगर और आजमगढ़ जुड़ने वाले हैं।
गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे 12 शहर
पीएम मोदी ने प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में कहा कि यह करीब 600 किलोमीटर लंबा होगा। इससे सीधे 12 शहर जुड़ेंगे। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज शहर को जोड़ेगी।
मोदी ने पूछा सवाल, कौन है मेट्रो सिटी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में सवाल किया कि जिन शहरों को एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है, बताइए उसमें से मेट्रो सिटी कौन है? इन शहरों को जब बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी तो वहां विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी। पीएम ने कहा कि इस प्रकार का काम उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद पहली बार हो रहा है।
पीएम मोदी ने बताए यूपी के एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले 31 शहरों के नाम