Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
punjab me corona sabandhi sabhi pratibandh khatam: पंजाब में कोविड की सभी पाबंदियां खत्म, सरकार ने इसलिए लिया फैसला


चंडीगढ़: पंजाब में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कोविड संबंधी सभी प्रतिबंधों को खत्‍म कर दिया गया है। पंजाब के मुख्‍य सचिव की ओर से जारी पत्र में लोगों को कोविड-19 संबंधी सभी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। राज्‍य में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गा है।

पंजाब में कोरोना के नए मामलों में लगातारी कमी आ रही है। सोमवार को राज्‍य में 48 नए मामले ही सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक भी मौत का नया मामला सामने नहीं आया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्‍य में अब तक कोरोना से 17,724 लोगों की मौत हो चुकी है।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्यों में भर्ती 18 कोरोना संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। 4 की हालत गंभीर होने पर क्रिटिकल केयर यूनिट थ्री में रखा गया है। एक मरीज गंभीर स्थिति में है। जालंधर में 9, पटियाला में 6, फाजिल्का, मोहाली में 5-5, कपूरथला, पठानकोट में 3-3, पांच जिलों में 2-2 और सात जिलों में 1-1 संक्रमित मिला है।

Bhagwant Mann : भगत सिंह के गांव में गूंजेगा इंकलाब जिंदाबाद, भगवंत मान के शपथ ग्रहण में जानें क्या है ड्रेस कोड
कल नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह
16 मार्च को पंजाब में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले स्थित पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे।



Source link

By admin