पंजाब में कोरोना के नए मामलों में लगातारी कमी आ रही है। सोमवार को राज्य में 48 नए मामले ही सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक भी मौत का नया मामला सामने नहीं आया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में अब तक कोरोना से 17,724 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्यों में भर्ती 18 कोरोना संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। 4 की हालत गंभीर होने पर क्रिटिकल केयर यूनिट थ्री में रखा गया है। एक मरीज गंभीर स्थिति में है। जालंधर में 9, पटियाला में 6, फाजिल्का, मोहाली में 5-5, कपूरथला, पठानकोट में 3-3, पांच जिलों में 2-2 और सात जिलों में 1-1 संक्रमित मिला है।
कल नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह
16 मार्च को पंजाब में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले स्थित पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे।