Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
political change in india: 8 years of modi government cm yogi adityanath explained pm changed india big achievements,जापान के PM काशी के गंगा आरती में शामिल हों साधारण बात नहीं, योगी ने बताया कैसे मोदी के पीएम बनने के बाद बदली चीजें


नई दिल्ली: केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल (8 Years Of Modi Government) पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के ये साल जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाले रहे हैं और इस दौरान हमारा संकल्प रहा है- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण। केंद्र में पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली सरकार के आठ साल पूरे होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक लेख के जरिए अपने विचार रखे हैं। उन्होंने इस लेख में कहा है कि नरेंद्र मोदी 2014 में उम्मीद और बदलाव के वादे के साथ निर्वाचित हुए थे और पिछले 8 वर्षों में उन्होंने यही काम किया। नए भारत की कल्पना की और अपने विचारों, काम और विजन के साथ वह देश को प्रगति की राह पर ले जाने में सफल रहे हैं। वर्ष 2014 के बाद देश के अंदर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आया क्रांतिकारी परिवर्तन इस बात का परिणाम है।

अरब देश में भव्य मंदिर आकार ले यह सामान्य कूटनीति नहीं
अखबार में छपे लेख में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राष्ट्रवाद पहली बार भारत की राष्ट्रीय राजनीति में सम्मानजनक स्थान पा रहा है और पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीदों की नजर से देख रही है। इसका पूरा क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है जिनके नेतृत्व में देश की छवि बदली है। प्रधानमंत्री अमेरिका की धरती पर खड़े होकर मां गंगा के सांस्कृति और आध्यात्मिक महत्व दें और जापान के पीएम भारत आकर काशी के घाट पर गंगा आरती में शामिल हों यह साधारण बात नहीं हो सकती।

2014 से पहले भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा था देश, अब बना दुनिया के लिए आशा की किरण: मोदी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस लेख में लिखा है कि किसी अरब देश में भव्य मंदिर आकार ले, यह किसी सामान्य कूटनीति का उदाहरण भी नहीं हो सकता। दुनिया की ताकतें किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए भारत की ओर उम्मीदों की नजर से देखें यह साधारण व परंपरागत विदेश नीति का परिणाम नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री देशहित में बड़े-बड़े निर्णय लिए लेकिन यदि उन्हें यह महसूस हुआ कि कोई ऐसा भी निर्णय हो गया है जिसकी अच्छाइयों को देशवासी या तो समझ नहीं पाए रहे हैं या वह उन्हें समझाने में सफल नहीं हो पाए हैं तो उसे वापस लेने में कोई संकोच नहीं किया।

आजादी के बाद किसी ने इसकी कल्पना नहीं की
सभी ने देखा जब देश को कोरोना की विभीषिका का सामना करना पड़ा तब प्रधानमंत्री ने देश के अंदर जीवन और जीविका की चिंता करते हुए हर भारतीय को सुरक्षा कवच प्रदान किया। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान इसका प्रमाण है। भारत ने दुनिया के तमाम देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने में सहयोग दिया।

Yogi Adityanath: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें…बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में योगी ने दिया गुरुमंत्र
जीवन के गुरुकुल में शिक्षित और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की पाठशाला में दीक्षित अटल जी के भावों से प्रेरित पीएम मोदी के सामने जब भी कोई अग्निपरीक्षा की घड़ी तब अर्जुन की तरह उन्होंने न दैन्यं न पलायनम का परिचय दिया। 22 वर्षों से पूरा देश उनके विचार, कार्यशैली और विजन का प्रत्यक्षदर्शी है। सफाई और स्वच्छता भारत के विकास का एक सशक्त माध्यम बनेगा क्या यह किसी ने सोचा था। महात्मा गांधी के बाद किसी ने इसकी कल्पना नहीं की थी।


जनधन, आधार और मोबाइल का संगम
इस लेख में सीएम योगी ने लिखा है कि गरीबी हटाओ दशकों से एक विषय के रूप में चला आ रहा है लेकिन गरीबी नहीं हट पाई आखिर क्यों। क्योंकि केवल नारे लगाए गए कार्य नहीं हुआ। इस दिशा में काम की शुरुआत पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई। उन्होंने जैम ट्रिनिटी- जनधन, आधार और मोबाइल के तिहरे संयोजन के माध्यम से भ्रष्टाचार के तंत्र को समाप्त कर प्रत्येक देशवासी तक शासन की योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाकर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया।



Source link

By admin