‘जय और वीरू’ की तरह मिले मोदी और बाइडन
![](https://static.langimg.com/thumb/msid-87415648,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें मोदी और बाइडन की गर्मजोशी अलग ही दिखती है। बाइडन ने 24 सितंबर को वाइट हाउस में मोदी की मेहमाननवाजी की थी। तभी दोनों नेताओं के बीच पहली वन-टू-वन बातचीत हुई। लगता है मोदी ने एक मुलाकात में ही बाइडन को सहज कर दिया है। तस्वीर तो ऐसा ही कुछ कहती है।
इन तस्वीरों में मोदी का ‘स्वैग’ देखिए
जर्मनी हो या जापान, सब मोदी पर मेहरबान
किन-किन नेताओं से मिले हैं मोदी?
![](https://static.langimg.com/thumb/msid-87415693,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)
बाइडन, मैक्रों से इतर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की। अन्य तस्वीरों में मोदी को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग समेत अन्य नेताओं संग देखा जा सकता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने मनमोहन को लपेटा
G20 में मनमोहन सिंह… अब वो तस्वीरें वायरल हैं
![g20- g20-](https://static.langimg.com/thumb/msid-87415616,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)
मोदी के ‘सुपरकूल’ अंदाज के जवाब में मनमोहन की नपी-तुली भाव-भंगिमाओं वाली तस्वीरें हैं। गर्मजोशी पहले भी दिखती थी, मोदी ने बस उसमें निजी तड़का लगा दिया है। वह ग्लोबल नेताओं से किसी दोस्त की तरह कनेक्ट होते हैं और जब वह केमिस्ट्री तस्वीरों में दिखती है तो अंतर साफ नजर आता है। मोदी और मनमोहन की तुलना बस तस्वीरों तक सीमित नहीं है। बात उनके एटिट्यूड और पर्सनैलिटी पर भी छिड़ी है।