Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
PM Modi Paid Tribute To Late Sushma Swaraj on Her Birth Anniversary:प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत सुषमा स्वराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी


नई दिल्ली: भारत की पूर्व विदेश मंत्री और दिवंगत सुषमा स्वराज की जयंती (Sushma Swaraj Birth Anniversary) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देने के साथ 25 साल पहले सुषमा स्वराज के साथ एक किस्से को भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि कैसे उनकी मां ने करीब 25 साल पहले दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद परिवार में जन्मी बेटी का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया था।

पीएम मोदी ने सुनाया रोचक किस्सा
पीएम मोदी ने अपनी फेसबुक वॉल पर किस्सा शेयर करते हुए लिखा कि अभी मैं जालंधर से रैली (Jalandhar Rally Punjab) करके लौट रहा हूं। आज सुषमा जी की जयंती है। मुझे उनसे जुड़ा एक बहुत पुराना वाकया अचानक याद आया तो सोचा आपसे शेयर करूं।

मोदी ने बताया, ‘‘करीब पच्चीस साल पहले की बात होगी, जब मैं भाजपा में संगठन का काम करता था और सुषमा जी गुजरात में चुनावी दौरे पर थीं। मेरा जो गांव है वडनगर, वहां वो गईं तो मेरी मां से भी मिलीं। उस समय हमारे परिवार में मेरे भतीजे के घर एक बेटी का जन्म हुआ था। ज्योतिष लोगों ने नक्षत्र देखकर उसका नाम निकाला और फिर नाम तय हुआ। घर वालों ने भी तय कर लिया था कि जैसा वो लोग कह रहे हैं, वैसा ही करेंगे।

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘लेकिन मेरी मां ने सुषमा जी से मिलने के बाद कहा कि बेटी का नाम सुषमा ही रखा जाएगा। मेरी मां बहुत पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन वो विचारों से बहुत आधुनिक हैं। और उस समय उन्होंने जिस तरह सबको निर्णय सुनाया, वो भी मुझे आज तक याद है।आज सुषमा जी की जन्म-जयंती पर उन्हें नमन।’’

2019 में दुनिया को कह गईं थीं अलविदा
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का वर्ष 2019 में 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनकी जयंती पर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।



Source link

By admin