PM Modi writes letter to family of Sawinder Singh: काबुल में पिछले सप्ताह गुरुद्वारे पर हुए हमले में मारे गए सविंदर सिंह (Sawinder Singh) के परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने व्यक्तिगत तौर पर चिट्ठी लिखी है। यह पत्र उन्होंने सविंदर सिंह के बेटे अजमीत सिंह (Ajmeet Singh) के नाम लिखा है। प्रधानमंत्री ने इसमें पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथ ही पवित्र गुरुओं से प्रार्थना की है कि वे परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दें। काबुल में 18 जून को गुरुद्वारा कारते परवान (Gurdwara Karte Parwan) पर हुए आतंकवादी हमले में सविंदर सिंह ने जान गंवाई थी।
सविंदर सिंह का सोमवार को राजधानी दिल्ली में अंतिम अरदास किया गया। सिंह के परिजनों ने तिलक नगर में बने गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जुन देव जी में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी मृतक के परिवारवालों से मुलाकात की। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पढ़कर सुनाया। मोदी और मनमोहन में कौन बेहतर? पूर्व कांग्रेस नेता नटवर सिंह बोले- मुकाबला ही नहीं, 2024 में भी जीतेंगे
पुरी ने ट्वीट किया, ‘काबुल में गुरुद्वारा कारते परवान पर किए गए कायराना हमले में शहीदी को प्राप्त हुए शहीद सरदार सविंदर सिंह जी के बेटे सरदार अजमीत सिंह जी को सांत्वना दी। आज अंतिम अरदास के दौरान दुखी परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।’
पीएम ने अजमीत सिंह को लिखे व्यक्तिगत पत्र में सविंदर सिंह की मौत पर शोक जताया। उन्होंने पत्र में कहा कि अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय में सविंदर सिंह मशहूर थे। गुरुओं के प्रति उनकी सेवा और भक्ति के कारण ऐसा था। वह पवित्र गुरुओं से प्रार्थना करेंगे कि इस मुश्किल समय में वे परिवार को उबरने की शक्ति प्रदान करें। सविंदर सिंह और उनका जीवन उनके परिवार और मित्रों को प्रेरित करता रहे।
तालिबान शासित अफगानिस्तान में 18 जून को गुरुद्वारा कारते परवान के पास कई विस्फोट हुए थे। भारत ने इस कायराना हमले की निंदा की थी। साथ ही कहा है कि वह स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।