Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी की मिली अप्रूवल रेटिंग 70%
  • सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज (64%)
  • इस साल जनवरी में हुए सर्वे में भी टॉप पर थे पीएम मोदी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी बढ़ रही है। डेटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में नरेंद्र मोदी अप्रूवल (स्वीकार्यता) रेटिंग में सबसे आगे है। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया।

पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70%
मॉर्निंग कंसल्ट के इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 70% है। सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर (64%) और तीसरे नंबर पर इटली के पीएम द्रागी (63%) है। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल (52%) चौथे व सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (48%) पांचवे स्थान पर हैं।

5 करोड़ पोस्‍टकार्ड, 20 दिन मेगा ईवेंट… पीएम का 71वां बर्थडे गाजे-बाजे से मनाएगी BJP, जानें पूरी डिटेल्‍स

जापानी पीएम के खिलाफ दिखा रोष
कंपनी की तरफ से इसी तर्ज पर डिस्अप्रूवल रेटिंग को लेकर भी सर्वे किया गया। इसमें जापान के पीएम योशीहिदे सुगा (64%) पहले नंबर पर रहे। जापान में कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलिंपिक कराने को लेकर लोगों की नाराजगी का असर इस सर्वे में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सर्वे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएक मैक्रो दूसरे (57%) स्थान पर हैं।

इस साल जनवरी में भी टॉप पर थे पीएम
मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से इस साल की शुरुआत में भी ऐसा ही सर्वे किया गया था। उस सर्वे में भी पीएम मोदी पहले स्थान पर थे। उस समय पीएम मोदी की स्वीकार्यता रेटिंग 55% थी। उस सर्वे में सर्वे के अनुसार, 75% लोगों ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। वहीं, 20% ने उन्हें अस्वीकार किया था। इससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही थी, जो बाकी नेताओं की तुलना में अधिक थी।

modi world leader



Source link

By admin