Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


हाइलाइट्स

  • आर्यन खान को जमानत मिलते ही नवाब ने किया ट्वीट
  • गिरफ्तारी वाले दिन से नवाब मलिक उठा रहे हैं सवाल
  • समीर वानखेड़े को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र में घेर चुके हैं

मुंबई
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर एक बार फिर हलचल मचा दी है। यह ट्वीट उन्होंने आर्यन खान को लेकर किया है। नवाब मलिक ने ट्वीट किया- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।नवाब मलिक ने ये ट्वीट हिंदी में किया है।

उन्होंने मीडिया से कहा कि तीनों आरोपी आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को एस्पलानेड कोर्ट से जमानत मिल सकती थी, क्योंकि यह धोखाधड़ी का मामला है।

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को 25 दिनों के बाद जमानत मिली है। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उसी समय से नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमला बोल रहे हैं। यही नहीं वानखेड़े के निकाह वाला मामला भी नवाब मलिक ने उठाया।

Aryan Khan Drugs Case Timeline: जेल से बेल तक…. 27 दिनों में आर्यन खान केस में क्या-क्या हुआ, पूरी टाइमलाइन
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का एक कथित जन्म प्रमाण पत्र और शादी की तस्वीर कैप्शन के साथ अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। इसमें लिखा था कि यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा और पहचान कौन? साथ ही यह भी सवाल उठाया कि क्या एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने केंद्र सरकार की नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा किया था।

76297074



Source link

By admin