21 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति दिख रहा है जो ट्रेन की पटरियों के बीच खड़ा है। इसी बीच वह जल्दबाजी दिखाता हुआ पटरी पार कर प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ता है। तभी उसका जूता उतर जाता है। व्यक्ति दोबारा लौटता है और अपना जूता पहनता है। आदमी यहीं रुक जाता तो ठीक था लेकिन नहीं। वह दोबारा पटरी पार करता है। इस बीच ट्रेन आ जाती है। वह कूदता हुआ प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाता है। हालांकि इस प्रयास में उसकी जान बच गई। उसकी इस हरकत पर बाद में पुलिसवाले से उसे सिर पर चांटा भी पड़ता है। वीडियो को शेयर करते हुए IAS अवनीश शरन ने लिखा कि क्या आपके जिंदगी की कोई कीमत नहीं?
लोगों को पसंद आया पुलिसवाले का चांटा
अवनीश शरन के इस वीडियो पर लोग भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। सबसे ज्यादा लोगों को पुलिसवाले की ओर से व्यक्ति को चांटा मारने पर हंसी आ रही है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो आदमी की इस हरकत पर गुस्सा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अंतिम में पुलिसवाले का चांटा बेस्ट है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि भारत में इस तरह के मूर्खो की कोई कमी नही है। वहीं जो इंसान दिखने में अच्छा-खासा, पढ़ालिखा लग रहा हो और ऐसी ओछी हरकत करता उसकी जिंदगी वैसे भी बोझ ही है। एक ने तंज कसते हुए कहा कि महाशय की डिसिप्लिन देख रहे हो ?! जूते पहन के आने है ! फेंकने से भी नहीं चलेगा ! आदर्श।