Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
people ready to travel post covid, Survey: कोविड के दो साल बाद लोगों के ट्रैवल प्लान में आने लगी तेजी, सोलो और फैमिली ट्रिप करने की तैयारी में लोग – survey results show people are now ready to travel


एनबीटी न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: कोविड-19 बीमारी आने के दो साल बाद लोग तेजी से ट्रैवल करने की योजना बना रहे हैं। वे अकेले यात्रा करने या परिवार और दोस्तों से मिलने का प्लान कर रहे हैं। लोकल सर्कल्स के नए सर्वे में ये बात सामने आई है। यह सर्वे अगस्त में किया गया। इसका मकसद यह जानना था कि लोग सितंबर और अक्टूबर में किस तरह ट्रैवल प्लान कर रहे हैं। 22 हजार से ज्यादा लोगों पर किए गए सर्वे में 45% ने कहा कि उनक फेस्टिव सीजन में यात्रा का प्लान है। 21 प्रतिशत लोगों ने टिकट बुक करने के साथ ही रहने का इंतजाम भी कर लिया था। यह संकेत देता है कि यात्रा का पक्का प्लान बन गया है।

हर बार मिल जाएगा Confirm Tatkal Rail Ticket, IRCTC से बुक करते समय अपनाएं ये तरीका
इसके साथ ही 3 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उन्हें पहले से बुकिंग की थी और यात्रा को टाल दिया था, वे भी यात्रा करेंगे। 21 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगले दो महीने में उनकी यात्रा करने की योजना है, लेकिन उन्होंने अभी बुकिंग नहीं की है। सर्वे में 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने यात्रा को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। 42 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उनका ट्रैवल का कोई प्लान नहीं है।

survey

अगर, पिछले साल अगस्त में किए गए सर्वे से तुलना करें, तो नए सर्वे में कंस्यूमर के विचार में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। पिछले सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि उनका ट्रैवल का कोई प्लान नहीं है, जबकि इस बार ऐसा कहने वाले लोग 42 प्रतिशत ही रहे। पिछली बार सिर्फ 5 प्रतिशत लोगों ने टिकट बुक किए थे। इस बार यह आंकड़ा 21 प्रतिशत रहा।



Source link

By admin