Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली
पेगासस मुद्दे पर संसद में गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की विपक्ष की मांग पर अड़े रहने की वजह से गुरुवार को भी संसद की कार्यवाही बाधित रही। पेगासस जासूसी विवाद तथा तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की बैठक गुरुवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

संसद में दो सप्ताह से चल रहा गतिरोध खत्म? राज्य सभा में 7 विधेयक लाने पर सहमत हुआ विपक्ष
‘बाधा डालना लोकतंत्र का एक अंग’
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिवंगत भाजपा नेता और उच्च सदन के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली के उस बयान की ओर सदन को ध्यान दिलवाया कि ‘बाधा डालना लोकतंत्र का एक अंग होता है।’ खड़गे की इस बात पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई। सदन में व्यवस्था बनते न देख हरिवंश ने 11 बज कर 15 मिनट पर बैठक को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

बाहर राहुल संग चाय-नाश्ते पर चर्चा, अंदर चाट-पापड़ी पर हंगामा, संसद में यह हो क्या रहा है?
लोकसभा में उठा बच्ची की दुष्कर्म का मामला
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि इस पर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए। इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता की तस्वीर सोशल मीडिया में साझा कर बाल संरक्षण से जुड़े कानून का उल्लंघन किया है जिसकी निंदा होनी चाहिए।

मॉनसून सत्र: 107 घंटे में केवल 18 घंटे ही अब तक चल पाई संसद, हंगामें में 133 करोड़ बर्बाद
संसद का सम्मान कांग्रेस का संस्कार नहीं
पेगासस जासूसी विवाद और विवादास्पद कृषि कानूनों सहित अन्य मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि संसद का सम्मान उसके संस्कारों में ही नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेगासस मुद्दे को ‘प्रायोजित षड़यंत्र’ बताया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे लेकर गंभीर नहीं है।

Parliament Monsoon Session: पीएम मोदी की विपक्ष से अपील- तीखे से तीखा सवाल पूछें, पर जवाब का मौका भी दें

जहां परिवार का हित नहीं, संसद नहीं चलने दी जाएगी
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया। लेकिन संसदीय मर्यादा के मद्देनजर आज उनका व्यवहार कितना उचित है ये देश को जानना जरूरी है। कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी। जहां परिवार का हित नहीं होगा, वहां संसद नहीं चलने दी जाएगी। बाधा उत्पन्न किया जाएगा।’

Lok Sabha News: इतने बड़े-बड़े बंडल फेंकते हो…देखिए स्पीकर की हिदायत के बाद भी कांग्रेस-बीजेपी में भिड़ंत

जनता के 130 करोड़ रुपये हुए बर्बाद
विपक्षी दलों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए प्रसाद ने कहा कि मानसून सत्र में हंगामे और व्यवधान के चलते जनता के 130 करोड़ रुपये अभी तक बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ”संसद का सम्मान कांग्रेस के संस्कार में नहीं है।’ प्रसाद ने कहा कि मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले पेगासस की ‘पूरी कहानी’ शुरु की जाती है लेकिन अभी तक अभी तक किसी ने यह सबूत नहीं दिया कि इनका फोन टैप हुआ है।

ravi shankar parliament



Source link

By admin