Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Pariksha Pe Charcha, Pariksha Pe Charcha Fifth Edition, Pariksha Pe Charcha on 1st April, PM Modi To Address Students On Pariksha Pe Charcha On 1st April: परीक्षा पे चर्चा, एक अप्रैल को छात्रों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली: परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) के पांचवे संस्करण के आयोजन की तारीख सामने आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में किया जाएगा। कार्यक्रम की तारीख 1 अप्रैल रखी गई है। संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के गुर बताएंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) ने ट्वीट किया, ”इंतजार अब खत्म हो गया है! परीक्षा पे चर्चा का 5 वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नयी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव का सामना करने को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।”

क्या है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण तालकटोरा स्टेडियम में 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा दे रहे छात्रों से बातचीत करेंगे और उनके तनाव को दूर करने की कोशिश करेंगे। पिछले साल की बात करें तो परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 7 अप्रैल को आयोजित किया गया था।

हालांकि इस कार्यक्रम में बातचीत छात्रों तक ही सीमित होती है लेकिन इस साल माता-पिता और शिक्षकों को भी इस चर्चा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र हिस्सा लेते हैं। कक्षा 9,10,11 और 12वीं के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकेंगे।



Source link

By admin