Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
nowgam encounter in srinagar: Nowgam Encounter News: three terrorists neutralized in Nowgam encounter in Srinagar, Nowgam Encounter News: श्रीनगर के नौगाम एनकाउंटर में 3 आतंकवादी ढेर, आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से था कनेक्‍शन


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को एनकाउंटर (Nowgam encounter in Srinagar) में तीन खतरनाक आतंकवादी ढेर कर द‍िए गए। एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ संगठन से जुड़े थे। कश्‍मीर पुल‍िस ने बताया क‍ि मारे गए आतंकवादी खानमोह के सरपंच समीर भट की हालिया हत्या में शामिल थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। तलाशी अभियान जारी है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्‍होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।


सरपंच की हत्‍या में शाम‍िला था आतंकी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों में शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल आतंकवादी भी शामिल है।

लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ से जुड़े थे आतंकी
आईजीपी ने ट्वीट किया क‍ि खोनमोह के सरपंच समीर भट की हाल में हुई हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के आतंकवादियों को नौगाम मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने घेर लिया है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद‍ियों को मार ग‍िराया।

पुलवामा में लश्कर ए तैयबा एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अवंतीपुरा के गांव चरसू में एक आतंकवादी के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों के संदिग्ध स्थल के पास जाते ही छिपे हुए आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया।

Kashmir News: पुलिस को पता है काम कैसे करना है, दूसरों से सबक लेने की जरूरत नहीं- महबूबा के आरोपों पर डीजीपी

लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी था मारा गया ओवैस राजा
प्रवक्ता ने कहा कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान सुभानपुरा के निवासी ओवैस राजा के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने कहा क‍ि पुलिस रेकॉर्ड के मुताबिक मारा गया आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी था। वह ऐसे समूह का हिस्सा था जो पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले के कई मामलों में शामिल था। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस अभियान को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है क्योंकि इसे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बिलकुल पास में अंजाम दिया गया जहां खतरा सन्निकट था। मुठभेड़ स्थल से एक एके-56 राइफल, तीन मैगजीन और 80 गोलियां बरामद की गईं।

Nowgam encounter in Srinagar



Source link

By admin