Manipur JDU MLAs Join BJP: जेडीयू की शनिवार को होने वाली अहम बैठक से पहले मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा के सचिव मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को मंजूरी दे दी है।
जेडीयू ने जीती थी 6 सीटें, 5 विधायक बीजेपी में गए
जेडीयू की अहम बैठक से एक दिन पहले मणिपुर में पार्टी के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा के सचिव मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत पांचों विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया है। जदयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे, जिसमें से छह पर उसे जीत हासिल हुई थी।

इन विधायकों ने बीजेपी का थामा दामन
बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन शामिल हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार भी बीजेपी में गए हैं। खाउटे और अरूणकुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जदयू में शामिल हो गए थे।
Nitish Kumar Sushil Modi की दोस्ती टूटी, दोनों जमकर कस रहे एक-दूसरे पर तंज
विधानसभा अध्यक्ष ने दी मंजूरी
इसी साल मार्च महीने में मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी राज्य में 6 सीटों पर कब्जा जमाया था। हालांकि, अब जेडीयू के 5 विधायकों ने तीर की जगह कमल का दामन थाम लिया है। पांच विधायकों ने बीजेपी में एंट्री कर ली है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने भी मंजूर कर लिया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप