Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
nitish kumar party mla join bjp, जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल, मणिपुर में नीतीश की पार्टी को तगड़ा झटका – manipur jdu 5 mlas joined bjp big set back janata dal united


Manipur JDU MLAs Join BJP: जेडीयू की शनिवार को होने वाली अहम बैठक से पहले मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा के सचिव मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को मंजूरी दे दी है।

 

पटना: बिहार की सत्ताधारी जेडीयू को मणिपुर में तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के 5 विधायक बीजेपी (Manipur JDU Mla Joined BJP) में शामिल हो गए हैं। जहां एक ओर जेडीयू दूसरे राज्यों में खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी बीच मणिपुर में पार्टी के पांच विधायक अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए हैं। पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब 3 और 4 सितंबर को जेडीयू नेशनल काउंसिल की बैठक होने जा रही है। जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) शामिल होंगे।

जेडीयू ने जीती थी 6 सीटें, 5 विधायक बीजेपी में गए
जेडीयू की अहम बैठक से एक दिन पहले मणिपुर में पार्टी के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा के सचिव मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत पांचों विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया है। जदयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे, जिसमें से छह पर उसे जीत हासिल हुई थी।

WhatsApp Image 2022-09-02 at 10.43.42 PM.


2024 के रण में PM मोदी के सामने नीतीश और ममता में विपक्ष का असली रणबांकुर कौन? आखिरी लड़ाई के क्या हैं मायने
इन विधायकों ने बीजेपी का थामा दामन
बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन शामिल हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार भी बीजेपी में गए हैं। खाउटे और अरूणकुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जदयू में शामिल हो गए थे।

Nitish Kumar Sushil Modi की दोस्ती टूटी, दोनों जमकर कस रहे एक-दूसरे पर तंज

विधानसभा अध्यक्ष ने दी मंजूरी
इसी साल मार्च महीने में मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी राज्य में 6 सीटों पर कब्जा जमाया था। हालांकि, अब जेडीयू के 5 विधायकों ने तीर की जगह कमल का दामन थाम लिया है। पांच विधायकों ने बीजेपी में एंट्री कर ली है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने भी मंजूर कर लिया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link

By admin