नई दिल्ली: बेरोजगारी, महंगाई और भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पर्याप्त वेतन और सम्मान नहीं देते।
राहुल गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव और दिल्ली में आंगनवाड़ी कर्मियों के पिछले दिनों हुए विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में केजरीवाल पर निशाना साधा है।